मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार की देर रात घर में सो रहे करीब 20 लोगों की जिंदगियां जाते-जाते बचीं. दरअसल, सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के बाथ थाना अंतर्गत शंभुगंज में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक महादलित बस्ती में घुस (Truck Intered In house In munger) गया. जिसमें पांच घर ध्वस्त हो गया, और कई लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- पूर्णिया: घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
बताया जाता है कि हाईवे पर सामने से आ रही एक जुगाड़ गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर बस्ती में घुस गया. झोपड़ीनुमा 5 घर इस दौरान ध्वस्त हो गए. गनीमत रही कि सभी घरों में सो रहे लोगों की जान बच गई. लेकिन इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं. ये सभी घर गिरने के कारण दब गए थे.