मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station ) में शिक्षक के प्रेम में पागल शिष्या ने अपने हाथ का नस काट (Girl Cut her Arm Vein) ली. इसके बाद युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्रेमी शिक्षक भी देखने के लिए पहुंच गया. शिक्षक के अस्पताल पहुंचने के बाद युवती के परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को ग्रामीण ने पकड़ा, रस्सी से बांधकर जमकर की पिटाई
दरअसल, यह मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर का है. युवती का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंची नानी ने बताया कि उनकी दो नतनी 2019 से ही लल्लू पोखर के शिक्षक राजेश कुमार के यहां ट्यूशन पढ़ने जाती थी. इसी दौरान उनकी बड़ी नतनी और शिक्षक के बीच प्रेम संबंध हो गया. इसकी जानकारी छोटी नतनी ने परिजनों को दी थी. हालांकि, नानी ने शिक्षक पर ही नतनी को प्रेम जाल में फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पहले से शादी शुदा होने के बाद भी शिक्षक ने उनकी नतनी को बहला-फुसला लिया.
युवती की नानी के कहा कि काफी मना करने के बाद भी शिक्षक ने उनकी नतनी के फोन पर मैसेज भेजना जारी रखा. इसी बीच शनिवार को दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि उनकी नतनी ने हाथ की नस काट ली. इधर, अपने पति की पिटाई की सूचना पाकर शिक्षक की पत्नी भी मौके पर पहुंची और बवाल काटने लगी. उन्होंने अपने पति को निर्दोष बताते हुए फंसाने का आरोप लगाया है.