मुंगेर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान बाढ़ विधानसभा के मध्य विद्यालय दहोर बूथ संख्या 125 और 126 पर स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. प्रशासन ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया.
बाढ़ विधानसभा के दो बूथ पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई धक्का-मुक्की - पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई
बाढ़ विधानसभा के मध्य विद्यालय दहोर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही थी.
बाढ़ विधानसभा के मध्य विद्यालय दहोर में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मतदाताओं को परेशान कर रही थी. पुलिस प्रशासन ने मामले को किसी तरह शांत किया और मतदान को फिर से सुचारू रूप से चालू किया गया.
सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. क्षेत्र से फिर भी इस तरह की छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं. कई जगह ईवीएम मशीन खराब होने की भी सूचना मिली है. जिसे तुरंत बदल कर मतदान सुचारू रूप से चालू करवाया गया है. कई जगह घंटों लेट मतदान चालू हुआ.