बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पुलिसकर्मियों पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव - मुंगेर समाचार

मुंगेर जिले से पुलिसकर्मियों पर पथराव करने का मामला सामने आया है. जिले में बुधवार की शाम पुलिसकर्मी बाइक से गश्त लगा रहे थे. अचानक कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

people stone pelting on policeman
पुलिसकर्मियों पर किया गया पथराव

By

Published : Aug 6, 2020, 10:20 AM IST

मुंगेर:जिले केकोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद अब्दुल हमीद चौक (नीलम चौक) पर बुधवार की शाम असमाजिक तत्वों ने टाइगर मोबाइल टीम पर हमला कर दिया. इस पथराव में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही हमीद चौक को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया.


पुलिसकर्मियों पर पथराव
जिले में बुधवार की शाम टाइगर मोबाइल की टीम दो बाइक से गश्त लगा रही थी. इस दौरान टाइगर मोबाइल की टीम गुलजार पोखर चौक से 100 मीटर दूर एक जगह पर भीड़ देखकर रुक गई और लोगोंं को घर जाने को कहने लगी. ये लोग राम जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर पटाखा फोड़कर जश्न मनाने का कार्य कर रहे थे. वहीं इस बात को लेकर टाइगर मोबाइल के जवान और भीड़ के बीच कहासुनी होने लगी और धक्का मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस जवानों ने बाइक स्टार्ट कर वहां से निकलने का प्रयास किया, तो भीड़ ने खदेड़ना शुरू कर दिया.


मौके से आरोपी फरार
हमीद चौक से पहले टाइगर मोबाइल के जवानों का एक बाइक बंद हो गया, जबकि दूसरा बाइक आगे निकल गया. वहीं बंद बाइक पर असमाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें एक जवान का सिर फूट गया. पुलिसकर्मियों ने असामाजिक तत्वों को रोकने का प्रयास किया, तो अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस के सख्त रूख को देखकर असमाजिक तत्व वहां से फरार हो गए.


क्षेत्र में काटी गई बिजली
इस घटना के बाद मौके की नजाकत को देखते हुए उस क्षेत्र में बिजली काट दी गई. वहीं सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. कासिम बाजार, पूरबसराय, मुफस्सिल, कोतवाली सहित लगभग 6 थाना के थानाध्यक्ष और पुलिस बल हमीद चौक पर घंटों कैंप करते रहे. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चन्द्र झा भी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details