मुंगेर:जिले केकोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद अब्दुल हमीद चौक (नीलम चौक) पर बुधवार की शाम असमाजिक तत्वों ने टाइगर मोबाइल टीम पर हमला कर दिया. इस पथराव में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि सूचना मिलते ही एएसपी हरिशंकर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही हमीद चौक को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया.
पुलिसकर्मियों पर पथराव
जिले में बुधवार की शाम टाइगर मोबाइल की टीम दो बाइक से गश्त लगा रही थी. इस दौरान टाइगर मोबाइल की टीम गुलजार पोखर चौक से 100 मीटर दूर एक जगह पर भीड़ देखकर रुक गई और लोगोंं को घर जाने को कहने लगी. ये लोग राम जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर पटाखा फोड़कर जश्न मनाने का कार्य कर रहे थे. वहीं इस बात को लेकर टाइगर मोबाइल के जवान और भीड़ के बीच कहासुनी होने लगी और धक्का मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस जवानों ने बाइक स्टार्ट कर वहां से निकलने का प्रयास किया, तो भीड़ ने खदेड़ना शुरू कर दिया.