मुंगेर: एसपी लिपि सिंह ने गुरुवार देर रात भागलपुर, बांका और लखीसराय जिलों की सीमा पर बने चेक पोस्टों का निरीक्षण कर जायजा लिया. चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त चौकसी बरतने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि गाड़ियों के कागजात की चेकिंग के अलावा वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ कर उनके रिकॉर्ड को रखा जाए. मुंगेर में इंट्री करने वाली सभी गाड़ियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है.
हॉटस्पॉट मुंगेर में SP लिपि सिंह कर रही औचक निरीक्षण, बिना चेकिंग चेकपोस्ट से 'नो एंट्री' - गाड़ियों का डाटा बेस
दूसरे राज्यों और जिलों से आने वाले हर किसी की गहन जांच की जा रही है. इसके लिए मुंगेर में एंट्री करने वाली सभी गाड़ियों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है.
एसपी लिपि सिंह ने हेमजापुर ओपी, बरियारपुर थाना, संग्रामपुर थाना, असरगंज थाना, गंगटा थाना क्षेत्र में बने पोस्ट का निरीक्षण किया. तैनात अधिकारियों ने एसपी से कुछ चेक पोस्टों पर सीसीटीवी कैमरा और पर्याप्त रौशनी नहीं होने की शिकायत की. एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि डीएम राजेश मीणा को बताया जा चुका है. सभी जगह लाइट और सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है. निरीक्षण के दौरान एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष स्वयंप्रभा सहित अन्य पुलिसा अधिकारी मौजूद थे.
बिना जांच किसी को भी प्रवेश नहीं
एसपी ने दिए आदेश में कहा है कि लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्य और जिले से आए लोगों को बिना जांच प्रवेश न दिया जाए. कोई भी संक्रमित व्यक्ति छिप कर मुंगेर में आने न पाए. इसके लिए जिला प्रशासन ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. बता दें कि मुंगेर में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है, मुंगेर जिला पूरे बिहार में कोरोना के मामले में सबसे ऊपर है.