बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, महिला और दो बच्चों की झुलसकर मौत - पुलिस ने दी जानकारी

रामनगर थाना क्षेत्र स्थित कंतपुर गांव में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है. लोगों ने शॉट सर्किट से आग लगने की वजह बताई है.

दिनेश कुमार साहू,थाना अध्यक्ष

By

Published : Apr 16, 2019, 7:40 AM IST

Updated : Apr 16, 2019, 12:28 PM IST

मुंगेर: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित कंतपुर गांव में एक महिला और दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि इस घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है.
स्थानीय लोगों की मानें तो दोपहर में जब लोग सो रहे थे. तब मृतका के घर में शॉट सर्किट हुआ, जिसके बाद घर में आग लग गई. इस आगजनी में महिला और दो बच्चों की मौत हुई है. मृतका की पहचान कंतपुर गांव निवासी सिंधू देवी के रूप में हुई है. वहीं बच्चों की पहचान रिशु और अनुशिका के रूप में की गई.

शॉट सर्किट लगने से महिला और दो बच्चों की मौत

शॉट सर्किट की वजह से हुई मौत- स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी भीम मंडल ने बताया कि देपहर का वक्त था. लोग सो रहे थे. तभी घर में बिजली की शॉट सर्किट से घर में आग लग गई. जिससे महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया जांच का विषय
इस घटना की जानकारी रामनगर थाना को दी गई. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने मौका-ए-वारदात की जांच की. उन्होंने बताया कि अभी इस मौके पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. जांच का विषय है. जांच के बाद ही कोई पुख्ता जानकारी मिलेगी दी जाएगी.

Last Updated : Apr 16, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details