मुंगेर: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित कंतपुर गांव में एक महिला और दो बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि इस घटना का कारण अब तक पता नहीं चल सका है.
स्थानीय लोगों की मानें तो दोपहर में जब लोग सो रहे थे. तब मृतका के घर में शॉट सर्किट हुआ, जिसके बाद घर में आग लग गई. इस आगजनी में महिला और दो बच्चों की मौत हुई है. मृतका की पहचान कंतपुर गांव निवासी सिंधू देवी के रूप में हुई है. वहीं बच्चों की पहचान रिशु और अनुशिका के रूप में की गई.
मुंगेर : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, महिला और दो बच्चों की झुलसकर मौत - पुलिस ने दी जानकारी
रामनगर थाना क्षेत्र स्थित कंतपुर गांव में एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई है. लोगों ने शॉट सर्किट से आग लगने की वजह बताई है.
शॉट सर्किट की वजह से हुई मौत- स्थानीय निवासी
स्थानीय निवासी भीम मंडल ने बताया कि देपहर का वक्त था. लोग सो रहे थे. तभी घर में बिजली की शॉट सर्किट से घर में आग लग गई. जिससे महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया जांच का विषय
इस घटना की जानकारी रामनगर थाना को दी गई. थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने मौका-ए-वारदात की जांच की. उन्होंने बताया कि अभी इस मौके पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. जांच का विषय है. जांच के बाद ही कोई पुख्ता जानकारी मिलेगी दी जाएगी.