बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन : मुंगेर जिला पुलिस, एसटीएफ और चीता के जवानों की संयुक्त कार्रवाई

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि दो ऑपरेशनल टीमें बनाकर इलाके में सघन अभियान चलाया गया था. जिसमें एक टीम धरहरा क्षेत्र में सर्च कर रही थी. जिसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार कर रहे थे. इनके साथ एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार स्ट्राइक कमांडर की भूमिका में थे.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Aug 13, 2020, 6:13 PM IST

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर गुरुवार को नक्सल प्रभावित इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया. मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाकों में दो टीमें बनाकर कांबिंग ऑपरेशन चला. इसमें जिला पुलिस बल, एसटीएफ अभियान दल और चीता के जवान भी शामिल रहे.

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि दो ऑपरेशनल टीमें बनाकर इलाके में सघन अभियान चलाया गया था. जिसमें एक टीम धरहरा क्षेत्र में सर्च कर रही थी. जिसका नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार कर रहे थे. इनके साथ एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार स्ट्राइक कमांडर की भूमिका में थे.

सर्ज अभियान के दौरान एसटीएफ और चीता के जवान

पहाड़ों और जंगलों में सघन नाकेबंदी
इस टीम के साथ सर्किल इंस्पेक्टर जमालपुर पंकज कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर, संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, नया रामनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत एसटीएफ अभियान दल के अन्य जवान भी शामिल रहे. वहीं टीम ने मुंगेर के धरहरा और लड़ैयाटांड इलाकों के पहाड़ों और जंगलों में सघन नाकेबंदी की. पहाड़ी और जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान काफी संख्या में जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवान शामिल रहे.

खड़गपुर अनुमंडल अधिकारी के नेतृत्व में अभियान
वहीं दूसरी टीम खड़गपुर अनुमंडल में भी एएसपी अभियान और खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में चलाए गए अभियान में खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल, शामपुर ओपी थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष कमल किस्कू भी मौजूद रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'मुस्तैदी से कर्तव्यों का पालन कर रहे जवान'
इस टीम ने सदर एएसपी के नेतृत्व में न्यू पैसरा, मंझलीटांड, पैसरा के इलाकों में जबरदस्त अभियान चलाया. तड़के सुबह से ही शुरू किए गए इस ऑपरेशन का समापन शाम को हुआ. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ के जवान मुस्तैदी पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं. इसी क्रम में यह अभियान चलाया गया है.

बारिश के बावजूद जवानों ने दिखाया दम
सर्च ऑपेरशन शुरू होने से पहले ही जोरदार बारिश हो रही थी. एक बारगी बारिश के कारण ऑपरेशन को लेकर असमंजस की स्थिति भी बनी. वहीं बारिश नहीं थमता देख कॉम्बिंग ऑपरेशन कमांडर हरिशंकर कुमार और एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार ने पुलिस अधीक्षक से समुचित मार्गदर्शन मांगा.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान

देर शाम तक सुरक्षित लौटे सभी जवान
पुलिस अधीक्षक ने जमीनी हकीकत और मौसम के मिजाज को देखते हुए टीम पर ही ऑपरेशन को लेकर निर्णय करने का जिम्मा सौंप दिया था. इसके बाद बारिश के बावजूद सुरक्षा बल और जिला पुलिस के जवानों ने यह ऑपरेशन चलाया. बारिश में भीगते हुए भी जवान कांबिंग ऑपरेशन को अंजाम देते रहे. वहीं देर शाम तक सभी जवान सुरक्षित लौट आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details