बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: रिकॉर्ड मतों से जीतीं मुंगेर की साधना सिंह यादव, सुनीता देवी को 8295 वोट से हराया - बिहार में मतगणना

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड (Jamalpur Block) के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-3 से साधना सिंह यादव ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में साधना सिंह यादव (Sadhna Singh Yadav) को 19417 मत मिले जबकि उनकी विरोधी सुनीता देवी को 11122 मत प्राप्त हुआ. जो कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है.

Zilla Parishad Result in Munger
मुंगेर की साधना सिंह यादव

By

Published : Nov 17, 2021, 9:40 PM IST

मुंगेर: जिले के जमालपुर प्रखंड (Jamalpur Block) में सांतवें चरण में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए मतदान हुआ था. जिसका बुधवार को परिणाम आ गया. वहीं, जिला परिषद क्षेत्र संख्या-3 से पाटम निवासी साधना सिंह यादव (Sadhna Singh Yadav) ने रिकॉर्ड मतों से जीत (Zilla Parishad Result in Munger) हासिल की है. उनकी इस जीत से समर्थकों में खुशी की लहर हैं. साधना सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को 8295 मतों से करारी शिकस्त दी. अब तक के पूरे बिहार में आए जिला परिषद (Zilla Parishad in Munger) में किसी भी उम्मीदवार को इतनी बड़ी जीत नहीं मिली थी. इससे पूर्व संग्रामपुर प्रखंड की ब्यूटी विश्वास ने 5000 मतों से जिला परिषद का चुनाव जीता था.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः BJP विधायक पवन जायसवाल की बहन मुसाचक पंचायत से चुनाव हारी, दीनबंधु प्रसाद जीते

बता दें कि साधना सिंह यादव ने अपनी राजनीतिक कुशलता और मेहनत से जीत हासिल कर अपने विरोधियों को चित कर दिया. इस चुनाव में साधना सिंह यादव को 19417 मत मिले जबकि सुनीता देवी को 11122 मत प्राप्त हुआ. अब तक के पंचायत चुनाव के परिणाम पर गौर करें तो संपूर्ण बिहार में साधना सिंह यादव की यह सबसे बड़ी जीत है. जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाली दसों पंचायत में सभी का अपार समर्थन मिला. जिससे उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली.

देखें वीडियो
जिस प्रकार से जमालपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या-3 (Zilla Parishad Election in Munger) से साधना देवी रिकॉर्ड मत से जीत हासिल की है, वह काबिले तारीफ है. यूं कहे तो साधना सिंह यादव की साधना जहां पर रंग लाई, वहीं उनके पति कृष्णानंद यादव की मेहनत ने जीत को रिकॉर्ड मतों में तब्दील कर दिया. पति-पत्नी और समर्थकों की मेहनत से ही उन्होंने जीत हासिल की. नॉमिनेशन के दिन से ही लोग उनकी जीत की संभावना जता रहे थे, लेकिन इतनी बड़ी जीत उन्हें मिलेगी, यह किसी को अंदाजा नहीं था. खुद साधना सिंह यादव ने भी माना कि उनको भी इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी.

'यह जनता और लोकतंत्र की जीत है. जब तक उनके शरीर में सांस रहेगी तब तक मैं जनता जनार्दन की ऋणी रहूंगी. जमालपुर प्रखंड की 10 पंचायतों में उन्हें सभी जाति एवं धर्म के लोगों का अपार समर्थन मिला और जनता जनार्दन ने उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत का सेहरा पहनाया. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन किया जाएगा.' -साधना सिंह यादव, नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: गया के नक्सल प्रभावित 3 प्रखंडों के वोटों की काउंटिंग जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details