मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level Decrease) में कमी आने के बाद एनएच-80 पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. रेल और सड़क यातायात बहाल होने के बाद जिले के आसपास की रहनेवाली बहनों ने राहत की सांस ली है. अब वे अपने भाइयों के घर राखी बांध सकेंगी. बता दें कि पिछले 14 अगस्त से ही मुंगेर मुख्यालय का भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया साहिबगंज आदि जिलों से सड़क एवं रेल संपर्क भंग हो गया था. इस कारण इस रूट पर ना गाड़ियां ना हीं ट्रेनें चल रही थी.
इसे भी पढ़ें : मुंगेर में बाढ़ ने 1976 का तोड़ा रिकॉर्ड, रामपुर पंचायत के गांव में मची तबाही
दरअसल, गंगा का जलस्तर में वृद्धि के कारण गंगा खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर अधिक ऊपर बह रहा था. इसको लेकर सड़क एवं रेल पटरियों के पास पानी आ गया था. पिछले 14 अगस्त से ही मुंगेर मुख्यालय का भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया साहिबगंज आदि जिलों से सड़क एवं रेल संपर्क भंग हो गया था. इस कारण इस रूट पर वाहनों और ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था.
स्थानीय मुकेश कुमार एवं पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर से इस सड़क मार्ग पर गाड़ियों का चलना शुरू हो गया है. अब इस रूट में कहीं पर पानी जमा हुआ नहीं है. रेल एवं सड़क मार्ग चालू होने से रक्षाबंधन में बहनों के चेहरे पर खुशी लौटा आई. पहले जहां बहने उदास थी. परिचालन आरंभ होने से इस रक्षाबंधन में बाढ़ के बावजूद भी सभी अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधकर इस पर्व को मनाएंगी.