बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन से पहले गंगा का जलस्तर घटने से बहाल हुआ गाड़ियों का परिचालन, खिले बहनों के चेहरे - मुंगेर में रेल और सड़क यातायात बहाल

जिले में गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद एनएच-80 पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. यातायात बहाल होने के बाद बहनों में अब खुशी छा गई है. अब वे आसपास के जिले में जाकर अपने भाइयों को राखी बांध सकेंगी.

मुंगेर में यातायात बहाल
मुंगेर में यातायात बहाल

By

Published : Aug 21, 2021, 6:23 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level Decrease) में कमी आने के बाद एनएच-80 पर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. रेल और सड़क यातायात बहाल होने के बाद जिले के आसपास की रहनेवाली बहनों ने राहत की सांस ली है. अब वे अपने भाइयों के घर राखी बांध सकेंगी. बता दें कि पिछले 14 अगस्त से ही मुंगेर मुख्यालय का भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया साहिबगंज आदि जिलों से सड़क एवं रेल संपर्क भंग हो गया था. इस कारण इस रूट पर ना गाड़ियां ना हीं ट्रेनें चल रही थी.

इसे भी पढ़ें : मुंगेर में बाढ़ ने 1976 का तोड़ा रिकॉर्ड, रामपुर पंचायत के गांव में मची तबाही

दरअसल, गंगा का जलस्तर में वृद्धि के कारण गंगा खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर अधिक ऊपर बह रहा था. इसको लेकर सड़क एवं रेल पटरियों के पास पानी आ गया था. पिछले 14 अगस्त से ही मुंगेर मुख्यालय का भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया साहिबगंज आदि जिलों से सड़क एवं रेल संपर्क भंग हो गया था. इस कारण इस रूट पर वाहनों और ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया था.

देखें वीडियो

स्थानीय मुकेश कुमार एवं पप्पू कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर से इस सड़क मार्ग पर गाड़ियों का चलना शुरू हो गया है. अब इस रूट में कहीं पर पानी जमा हुआ नहीं है. रेल एवं सड़क मार्ग चालू होने से रक्षाबंधन में बहनों के चेहरे पर खुशी लौटा आई. पहले जहां बहने उदास थी. परिचालन आरंभ होने से इस रक्षाबंधन में बाढ़ के बावजूद भी सभी अपने भाइयों के कलाइयों पर राखी बांधकर इस पर्व को मनाएंगी.

बता दें कि यातायात के साधन बंद हो जाने से बहनों को मलाल था कि इस साल अपने भाइयों के पास जाकर राखी नहीं बांध पाएंगी, लेकिन अचानक शुक्रवार की शाम से ही गंगा का जलस्तर घटने से गंगा का एनएच- 80 सड़क से पानी तेजी से उतर गया. वहीं रेलवे ट्रैक के पास से भी पानी उतरने से रेल एवं सड़क पर आवागमन शुरू हो गया है. इससे बहनों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. अब वह खुशी-खुशी अपने भाइयों के पास जाकर राखी बांध सकेंगी.

जिले के बरियारपुर एवं कल्याणपुर में शनिवार से आधे से अधिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. बाकी सभी ट्रेनों का परिचालन इस मार्ग पर रविवार सुबह से आरंभ होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीआरएम यतिंद्र कुमार ने कहा कि सभी ट्रेनों का परिचालन इस मार्ग से चालू कर दिया गया है. रविवार तक जो भी ट्रेनों का रूट परिवर्तित हुआ था वह सभी इसी मार्ग से चलेंगी. सुपर एक्सप्रेस जो भागलपुर से खुलती थी वह भी अब जमालपुर से ही खुलेगी तथा जमालपुर तक आएगी.

इसे भी पढ़ें:मुंगेर में 10 हजार से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित, नहीं कम हो रही मुसीबतें

बता दें कि जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बोचाही, नौवागढ़ी तथा बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत कला रामपुर ,घोरघाट के पास एनएच 80 सड़क पर 3 से 4 फीट पानी बह रहा था. सड़कों पर से अब पानी उतर गया है. एनएच 80 पर अब पूरी तरह परिचालन शुरू हो गया है. अब इन सड़कों पर फर्राटे से गाड़ियां दौड़ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details