मुंगेर: बिहार के मुंगेर में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जमालपुर के दौलतपुर दुर्गा स्थान परिसर में जन संवाद के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि'वंदे भारत क्या डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने लायक भाजपा नहीं रहेगा, क्योंकि मोदी जी मात्र छः माह के मेहमान हैं'
'मात्र 6 माह के मेहमान हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी', मुंगेर में ललन सिंह ने भाजपा को निशाने पर लिया - मुंगेर में ललन सिंह ने भाजपा को निशाने पर लिया
Lalan Singh On PM Modi: बिहार के मुंगेर में जन संवाद को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा. ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी को 6 माह का मेहमान बताया. पढ़ें पूरी खबर
Published : Nov 7, 2023, 9:07 PM IST
रेलवे को लेकर भाजपा पर निशानाः मुंगेर में जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि एशिया का पहला रेल इंजन कारखाना जमालपुर व डीजल शेड मृत हो गया था, जिसे संजीवनी देने का काम हमने किया. जिसका परिणाम है कि दोनों कारखाने में बहाली के साथ इलेक्ट्रिक इंजन का वर्कलोड पर्याप्त मात्रा में मिलने जा रहा है, जिससे कि कारखाना के गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखा जा सके. इस दौरान राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव व कार्यकर्ताओं ने सांसद का भव्य स्वागत किया.
"वंदे भारत क्या डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने लायक भाजपा नहीं रहेगा. मोदी जी 6 माह के मेहमान है. इंजन कारखाना जमालपुर व डीजल शेड मृत हो गया था, जिसे संजीवनी देने का काम हमने किया. लोकसभा में मामला को उठाया था, इसके बाद वर्कलोड पर्याप्त मात्रा में मिल रहा है."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेडीयू
डेंगू बीमारी से परेशानःराजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने शहर के प्रमुख समस्या व विकास से संबंधित बातों को रखते हुए कहा कि जमालपुर में हर घर में डेंगू फैला हुआ है. पीएचसी में डॉक्टर की कमी रहने के कारण जनता का सही तरीके से इलाज नहीं हो पा रहा है. फागिंग, ब्लीचिंग व एंटी लारवा दवाई का छिड़काव नहीं हो पा रहा है. जिस कारण शहर की जनता डेंगू बीमारी से परेशान हैं. इसको लेकर ललन सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.
यमला काली मंदिर के सौदर्यीकरण की मांगः राजद नेता के इस शिकायत पर सांसद ने इस दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए संबंधित पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे प्राचीन काली पहाड़ी नहर व यमला काली मंदिर के सौदर्यीकरण व पर्यटक के क्षेत्र में विकसित करने की मांग की. इसके अलावे राजद नेता विनय यादव ने जब फुल्का बस्ती में उच्च विद्यालय, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जनसंवाद कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने, पटेल सेवा संघ के सचिव लटोरी मंडल एक्ट अप्रेंटिस छात्रों के मामले को उठाया गया.