मुंगेर: रविवार को एक बाइक सवार युवक का पीछा करने के दौरान दशरथपुर पेट्रोल पंप के पास पुलिस वाहन पलट गई. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वाहन में थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, चालक सहित दो सैफ जवान मौजूद थे. घटना में तीन लोगों को मामूली चोट आई है.
मुंगेर: चेकिंग अभियान के दौरान गड्ढे में पलटी पुलिस वैन, तीन लोगों को मामूली चोट - मुंगेर में पलटी पुलिस की गाड़ी
मुंगेर में रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस वाहन गढ्ढे में पलट गई. घटना में तीनों लोगों को मामूली चोट आई है.
चेकिंग अभियान चला रही थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार धरहरा में वाहन जांच के बाद दशरथपुर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पुलिस को देखते ही एक बाइक सवार भागने लगा. बाइक सवार का पीछा करने के क्रम में निमियाटांड पुलिया के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक ने संतुलन खोया और गाड़ी गड्ढे में पलट गई.
गड्ढेमें पलटी गाड़ी
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस वाहन को गड्ढे से निकालकर मरम्मत के लिए मुंगेर भेजा गया है. इस मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढे में पलट गई थी. सभी लोग सकुशल हैं.