मुंगेर: कोरोना को रोकने के लिए दूसरे चरण का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. जिले की सड़कों पर अब निजी वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है. अब अगर कोई निजी वाहन चालक सड़कों पर निकलता है तो उसका वाहन जब्त कर लिया जाएगा.
'लॉकडाउन 2.0' में और सख्त नजर आ रही है पुलिस, निजी वाहनों पर पूर्ण पाबंदी - लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. सड़कों पर अब निजी वाहन नहीं चलेंगे.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर मुंगेर पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. लगभग सभी थाना क्षेत्र में एक साथ सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है. लोगों को सचेत करने के लिए पुलिस लगातार माइकिंग भी करती नजर आ रही है.
सरकारी आदेश के बाद पुलिस ने अपनाया कड़ा रुख
बिहार सरकार के निर्देश पर मुंगेर जिला की एसपी लिपि सिंह अपने सभी थाना क्षेत्र में निजी वाहन के चलने पर रोक लगाने संबंधी निर्देश का पालन करवाती नजर आई. उन्होंने कहा कि बिना पास के कोई निजी वाहन सड़क पर नहीं चलेंगे. सभी को पास लेना अनिवार्य है. अगर बिना पास के कोई वाहन सड़क पर नजर आता है, तो उसे स्थानीय थाना द्वारा जब्त किया जाएगा. जिले के नया गांव चौक पर बासुदेवपुर के थाना प्रभारी स्वयंप्रभा और इंस्पेक्टर के साथ आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी आने जाने वाले लोगों को माइकिंग कर सचेत करते नजर आए.