बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे की हत्या के बाद आक्रोशित हुए परिजन, सड़क पर शव रख किया जमकर प्रदर्शन - Chakai Police Station

जमुई में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड मामले को लेकर परिजन आज शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Aug 12, 2021, 12:41 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में बुधवार देर शाम एक युवक के साथ लूटकी घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्याकर दी गई थी. घटना में मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र (Chakai Police Station) के सरवन गांव के बसंत यादव (20 वर्षीय) के रूप में हुई थी. वहीं गुरुवार को मृतक बसंत यादव के परिजन शव को सड़क पर रखकर मुआवजा राशि और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Crime In Jamui: बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, मौके पर ही मौत

आक्रोशित लोग प्रशासन से मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द पांच लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कराने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर की हत्या

बता दें कि घटना चकाई थाना (Chakai Police Station) क्षेत्र के रगनिया मोड़ के पास घटी थी. बंसत यादव अपने बीमार बहन और भगीना का मदद करने जा रहा था. वह बहन के यहां 5,000 रुपये देने जा रहा था. उसकी बहन रगनिया गांव में रहती है. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने बसंत को सड़क किनारे रोका था.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अपराधियों ने पहले बसंत का मोबाइल और पैसा छीन लिया. इसके बाद गर्दन में पिस्टल सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही बसंत जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा. इसी दौरान अपराधी बसंत की बाइक लेकर भाग गए. पुलिस ने बुधवार देर शाम में ही मृतक का बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया था. पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से अपराधी घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर आगे ले जाकर छोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details