बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेटीएम अपडेट के लिए आए कॉल तो रहें सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट - munger cyber crime

मुंगेर में पेटीएम फ्रॉड का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने श्याम कुमार चौधरी के अकाउंट से 50 हजार रुपये उड़ा लिये हैं. इसको लेकर पीड़ित ने एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों को आवेदन दिया है.

paytm fraud in munger
paytm fraud in munger

By

Published : Jan 20, 2021, 5:01 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 1:19 PM IST

मुंगेर: साइबर ठग जिले में एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं. मोबाइल में वैलेट अपडेट के नाम पर लोगों की गहरी कमाई पर हाथ साफ करने लगे हैं. मय इलाके के तुलसी कुमार चौधरी से पेटीएम के नाम पर साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये की ठगी की है. इसके लिए उन्होंने कार्रवाई के लिए एसपी को आवेदन दिया है.

मुंगेर जिला के सदर प्रखंड स्थित मय के रहने वाले श्याम कुमार चौधरी से पेटीएम अपडेट का कॉल कर साइबर ठगों ने खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए. श्याम ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों को आवेदन दिया है.

साइबर ठगी हो तो ये करें

"आज दोपहर में मुझे एक कॉल आया, कहा गया आपका पेटीएम बंद होने वाला है. आपको एक लिंक दिया गया है. उसे आप डाउनलोड कर लें. जैसे ही मैंने लिंक को डाउनलोड किया. मेरे अकाउंट से 50 हजार रुपये गायब हो गए. अकाउंट से 50 हजार रुपये डेबिट होने का मैसेज जैसे ही मेरे मोबाइल पर आया"-श्याम कुमार चौधरी, पीड़ित

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान बरतें ये सावधानी

"मैं समझ गया कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गयी है. तुरंत मैंने जिस नंबर से कॉल आया, उस पर कॉल किया तो वह मोबाइल नम्बर भी बंद हो गया. मेरे साथ 50 हजार रुपये की ठगी हुई है. मैं इसकी शिकायत करने एसपी के पास आया हूं"- श्याम कुमार चौधरी, पीड़ित

ये है मामला



"पीड़ित के द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है. पीड़ित से जिस नंबर से कॉल आया था, उसका मोबाइल नंबर और जो लिंक आया था, उस लिंक को देने का निर्देश दिया गया है. तत्पश्चात कार्रवाई की जाएगी"-मानव जीत सिंह ढिल्लो, एसपी

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम'

एसपी ने लोगों से अपील की है कि फ्रॉड कॉल से सावधान रहें. साइबर ठगों के द्वारा आए या किसी भी तरह के कॉल के आधार पर कोई लिंक अपडेट नहीं करें. ना ही किसी को पिन नंबर या एटीएम कार्ड नंबर बताएं.

paytm-fraud
जानकारी देते एक्सपर्ट
Last Updated : Feb 2, 2021, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details