मुंगेर: साइबर ठग जिले में एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं. मोबाइल में वैलेट अपडेट के नाम पर लोगों की गहरी कमाई पर हाथ साफ करने लगे हैं. मय इलाके के तुलसी कुमार चौधरी से पेटीएम के नाम पर साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये की ठगी की है. इसके लिए उन्होंने कार्रवाई के लिए एसपी को आवेदन दिया है.
मुंगेर जिला के सदर प्रखंड स्थित मय के रहने वाले श्याम कुमार चौधरी से पेटीएम अपडेट का कॉल कर साइबर ठगों ने खाते से 50 हजार रुपये उड़ा लिए. श्याम ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों को आवेदन दिया है.
"आज दोपहर में मुझे एक कॉल आया, कहा गया आपका पेटीएम बंद होने वाला है. आपको एक लिंक दिया गया है. उसे आप डाउनलोड कर लें. जैसे ही मैंने लिंक को डाउनलोड किया. मेरे अकाउंट से 50 हजार रुपये गायब हो गए. अकाउंट से 50 हजार रुपये डेबिट होने का मैसेज जैसे ही मेरे मोबाइल पर आया"-श्याम कुमार चौधरी, पीड़ित