बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे लोग, नियमों की अनदेखी से बढ़ा संक्रमण का खतरा

मुंगेर में लोग कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रति सतर्क नहीं दिख रहे हैं. बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर लोग बगैर मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं.

मुंगेर
मुंगेर मुंगेर

By

Published : Nov 5, 2020, 7:28 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है. बावजूद लोग बेपरवाह दिख रहे हैं. प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. लेकिन कोरोना गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है.

आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 31 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. 31 अक्टूबर को 21, 1 नवंबर को 18, 2 नवंबर को 10, 3 नवंबर को 5, 4 नवंबर को 36 और 5 नवंबर को 12 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. फिर भी यहां के लोग सजग और सतर्क नहीं दिख रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग भी बरत रहा लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ जंग का नेतृत्व कर रहा है. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग खुद नियमों का अनुपालन कराने के प्रति पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. सदर अस्पताल में हर दिन सामाजिक दूरी के अनुपालन के निर्देशों की धज्जियां उड़ती दिख जाती हैं. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मामले पर उदासीन बने हुए हैं. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को इलाज के लिए पहुंचे सैकड़ों मरीज एक-दूसरे के बगल-बगल में बैठे नजर आए।.

सब्जी मंडियों में कोरोना नियमों की अनदेखी
बता दें कि सुबह-शाम सब्जी मंडियों में लोग खतरे को जानते हुए भी बिना मास्क के खरीदारी के लिए निकलते हैं. सुबह राजा बाजार, कौड़ा मैदान, जिला स्कूल का मैदान, सब्जी मार्केट में लोगों की भीड़ नजर आती हैं. जहां सोशल डिस्टेंस के नियम को बट्टा लगता है. हैरानी की बात ये है कि स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के सामने यह सारा कार्य होता है फिर भी प्रशासन का उदासीन रवैया बरकरार है और कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती दिख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details