मुंगेर:एनडीए गठबंधन की ओर से मुंगेर विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रणव यादव को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी ने उन्हें अपना सिंबल भी दे दिया है. पार्टी सिंबल लेकर वापस लौटने के बाद कार्यकर्ताओं ने हेरुदीयारा के पास प्रणव यादव का जोरदार स्वागत किया.
पार्टी सिंबल लेकर पटना से मुंगरे पहुंचे NDA प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत - बिहार विधानसभा चुनाव
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से राजग की ओर से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी प्रणव यादव को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी सिंबल लेकर पटना से वापस लौटने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
चंडिका स्थान में किया पूजा-अर्चना
हेरुदीयारा में कार्यकर्ताओं के साथ मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी का काफिला सफियाबाद चौक होते हुए संदलपुर दुर्गा स्थान पहुंचा. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और शादीपुर बड़ी दुर्गा मंदिर, बड़ा महावीर मंदिर और नगर देवी के रूप में स्थापित 52 शक्तिपीठों में से एक मां चंडिका स्थान में पूजा अर्चना कर जीत की मन्नत मांगी. मौके पर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. काफिले में समर्थक प्रणव यादव, नीतीश कुमार और पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी करते नजर आए.
पार्टी का जताया आभार
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रणव यादव ने कहा कि 2015 के चुनाव में पराजित होने के बाद भी पार्टी ने उनपर भरोसा किया है. उन्होंने कहा कि हारने के बाद भी वे इलाके में जमीनी स्तर पर जनता के साथ जुड़े रहे. प्रणव यादव ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर केवल विकास के नाम पर उन्हें वोट देगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की जनता पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों से खुश है.