बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली नकुल कोड़ा मुंगेर से गिरफ्तार - बिहार समाचार

STF और पुलिस ने कुख्यात नक्सली नकुल कोड़ा ( Naxalite Nakul Koda ) उर्फ लालू को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नक्सली नकुल कोड़ा
नक्सली नकुल कोड़ा

By

Published : Nov 21, 2021, 7:03 PM IST

मुंगेर:बिहार केमुंगेर ( Munger ) में STF और पुलिस ने कुख्यात नक्सली नकुल कोड़ा ( Naxalite Nakul Koda ) उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है. नकुल कोड़ा की गिरफ्तारी धरहार थाना क्षेत्र के दशरथपुर से हुई है. पुलिस को नकुल की तलाश कई नक्सली वारदातों में थी.

जानकारी के अनुसार, नकुल कोड़ा को दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं हटिया का रेकी करते जमालपुर एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली लखीसराय जिले के कजरा थानांतर्गत बरमसिया मंझली टोला गांव निवासी भोला कोड़ा का 22 वर्षीय पुत्र नकुल कोड़ा उर्फ लल्लू बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Live Video: निर्दयी मां ने पहले 2 बच्चों को कुएं में फेंका, फिर खुद भी कूदकर दे दी जान

बताया जाता है कि नक्सली बंद को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर थी. इसी दौरान दशरथपुर रेलवे स्टेशन एवं हटिया का रेकी कर रहे नकुल कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नक्सलियों का सहयोग कर रहे धरहरा थाना क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों से ही पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली ने बताया कि प्रवेश दा के कहने पर वह सुरेश कोड़ा और बीडीओ कोड़ा के साथ मिलकर दशरथपुर में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस मुठभेड़, हत्या, अपहरण, आगजनी, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामला विभिन्न थानों में दर्ज है.

इसे भी पढ़ें- जवानी... रंगदारी और आरा... RJD विधायक का देखिए 'बबुआ वाला' डांस

हाल ही में लड़ैयाटांड थाना के सखौल कोल में पुलिस मुठभेड़, पीरी बाजार थाना के अमरासनी कोल में पुलिस मुठभेड़, जिसमें नक्सली चुन्नी कोड़ा का राइफल बरामद हुआ था. इसके अलावा पीरी बाजार थाना क्षेत्र से अपहृत डीलर कांड, कजरा थाना में लेवी नहीं देने पर ऑटो को जलाया था. जमुई में एसएसबी जवान की हत्या, खड़गपुर में दो निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या जैसे वारदात में नकुल कोड़ा शामिल था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details