मुंगेर:सफिया सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी दिनेश नायक को गोली मारने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी को गोली मारी थी. पुलिस ने घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुंगेर: रिटायर्ड रेलकर्मी को गोली मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कट्टा बरामद - मुंगेर में दो अपराधी गिरफ्तार
मुंगेर में पुलिस ने रिटायर्ड रेलकर्मी को गोली मारने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, 2 गोलियां और खोखा बरामद किया है.
सराय ओपी में प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में सफियासराय ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. कासिम बाजार थाना, जमालपुर थाना और साफियासराय ओपी की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान प्रशांत सिंह उम्र 26 वर्ष और मंगल कुमार उर्फ गौरव सिंह उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया है. दोनों ग्राम गौरीपुर थाना, नया रामनगर सफिया सराय के रहने वाले हैं.
2 गोलियां और खोखा बरामद
इनके पास से एक देसी कट्टा, 2 गोलियां और खोखा भी बरामद किया गया है. रंगदारी के लिए रिटायर्ड रेलकर्मी को गोली मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. साफियासराय ओपी में हथियारों की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.