बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप में मुंगेर के खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और ब्रॉन्ज - Jump Rope Association of Bihar

16वीं सीनियर, जूनियर व सब जूनियर नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप 2022 में मुंगेर के दो खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड एवं 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर (Munger players won gold and bronze) जिला का नाम रोशन किया.

खिलाड़ी
खिलाड़ी

By

Published : Aug 4, 2022, 10:54 AM IST

मुंगेरः बिहार में मुंगेर के खिलाड़ियों ने 16 वीं सीनियर, जूनियर व सब जूनियर नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप (National Jump Rope Championship) 2022 में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता. खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व 2 ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा किया. यह जानकारी जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार (Jump Rope Association of Bihar) के महासचिव हरिमोहन सिंह ने दी.

ये भी पढ़ेःCWG 2022: सौरव घोषाल ने स्क्वैश में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज, भारत के खाते में 15वां मेडल

लोहरदगा में हुई थी प्रतियोगिताः हरिमोहन सिंह ने बताया कि भारतीय जंप रोप महासंघ की ओर से 29 जुलाई से 31 जुलाई तक झारखंड जंप रोप एसोसिएशन व लोहरदगा डिस्ट्रिक्ट जंप रोप एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लोहरदगा जिला में आयोजित 16वीं सीनियर, जूनियर व सब जूनियर नेशनल जंप रोप चैंपियनशिप में जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार और बिहार स्टेट टीम की ओर से कुल 5 खिलाड़ी ने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि पहली बार इस चैंपियनशिप में हमारे नेतृत्व में बिहार की टीम ने भाग लिया है.



जंप रोप खेल को दिया जा रहा बढ़ावाः प्रदेश में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन व जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में इस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें मुंगेर के तोपखाना बाजार निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार ने अंडर 20 आयु वर्ग में सिंगल बाउंस इवेंट में गोल्ड, डबल बाउंस इवेंट में गोल्ड, फ्री स्टाइल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही शेरपुर बासुदेवपुर मुंगेर निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र शिवम् कुमार ने डबल अंडर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल, फ्री स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जिला का नाम रोशन किया है.

मुंगेर के तीन खिलाड़ियों ने लिया था हिस्साः हरिमोहन सिंह ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में मुंगेर से कुल 3 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें मुंगेर के फरदा निवासी नीरज कुमार के पुत्र कुणाल कुमार भी शामिल थे. पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कुल 5 मेडल जीत कर इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. ये हम सबों के लिए गर्व की बात है.

सफलता पर लाेगों ने दी शुभकामनाएं: जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव हरिमोहन सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर खिलाड़ी इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में महीनों से लगातार घंटों प्रैक्टिस में पसीना बहा रहे थे. बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के सदस्य गौरव कुमार सिंह, पदाधिकारीगण, मुंगेर जिला खो-खो संघ, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गणमान्य पदाधिकारीगण, जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण, समाजसेवी तथा अन्य ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ेःCWG 2022: वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत का 14वां पदक


ABOUT THE AUTHOR

...view details