बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA पर बयान देने वाले मुंगेर जिलाध्यक्ष का यू टर्न- 'नहीं दिया ऐसा कोई बयान' - लोजपा के हनुमान

लोजपा नेता पिछले 18 साल से पार्टी में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. उनके नेतृत्व में लगभग 1000 से अधिक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में जिलाध्यक्ष को बिना गलती के हटाना कहीं लोजपा के लिए भारी न पड़ जाए.

munger
munger

By

Published : Jul 2, 2020, 1:02 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 1:16 PM IST

मुंगेरः एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में जदयू, भाजपा और लोजपा का गठबंधन नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. लोजपा के मुंगेर जिलाध्यक्ष के 'गठबंधन अटूट है' बयान पर उन्हें पार्टी पद से तत्काल हटा दिया गया है.

'नहीं दिया ऐसा कोई बयान'
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह कार्रवाई करके जता दिया है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं पद से कार्यमुक्त किए गए जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने कहा मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है.

अगले आदेश तक पद से हटाया गया
लोजपा सुप्रीमो के निर्देश पर मुंगेर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती को राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज कैफी ने पद से अगले आदेश तक के लिए हटा दिया है. दरअसल मीडिया में उनका बयान आया था कि गठबंधन में सब ठीक है और एनडीए अटूट है. जो लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को नागवार गुजरा.

पार्टी की तरफ से जारी किया गया पत्र

पत्र जारी कर दी जानकारी
राघवेंद्र भारती को अगले आदेश तक पद से हटाने संबंधी पत्र जारी किया गया है. महासचिव शाहनवाज कैफी के जारी पत्र में साफ लिखा गया है कि आपने गठबंधन अटूट है का बयान दिया जो पार्टी में अनुशासन के खिलाफ है. इसलिए पार्टी आपको अगले आदेश तक के लिए पद से हटा रही है.

'सेनापति के आदेश का अनुपालन'
लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने कहा कि मैंने किसी मीडिया में गठबंधन अटूट है या ऑल इज वेल जैसा बयान नहीं दिया है. मीडिया अपनी मनमर्जी से खबर चला रहा है. मैं पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं. सेनापति का जो आदेश होगा उसका अनुपालन करूंगा.

देखें रिपोर्ट

राष्ट्रीय अध्यक्ष बयान देने के लिए अधिकृत
राघवेंद्र भारती ने कहा मैंने गलती नहीं की है लेकिन सेनापति ने जब आदेश दिया है तो उसका पालन कर कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. राघवेंद्र भारती ने कहा कि पार्टी की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया है कि गठबंधन के बारे में सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही बयान देंगे.

'पार्टी का सच्चा सेवक'
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि मेरे नाम से यह बयान आया है इसलिए मुझे पद से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सेवक हूं. पार्टी मुझे जो कहेगी उसे मैं पूरा करूंगा.

लोजपा के हनुमान
राघवेंद्र भारती मुंगेर में लोजपा के हनुमान माने जाते हैं. रामविलास पासवान के काफी करीबी माने जाने वाले राघवेंद्र भारती के रिश्ते सूरजभान सिंह और उनकी टीम के साथ अच्छे हैं. 2014 में लोजपा से वीणा देवी जब मुंगेर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ी थी. तब राघवेंद्र भारती को बड़ी जिम्मेवारी दी गई थी. जिसे उन्होंने पूरा भी किया.

18 साल से पार्टी में हैं सक्रिय
लोजपा नेता पिछले 18 साल से पार्टी में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. उनके नेतृत्व में लगभग 1000 से अधिक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में जिलाध्यक्ष को बिना गलती के हटाना कहीं लोजपा के लिए भारी न पड़ जाए.

पद से हटाए जाने को लेकर आक्रोशित हैं कार्यकर्ता
राघवेंद्र भारती को पद से हटाए जाने के बाद से लोजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सवाल किया है कि जब हमारे जिलाध्यक्ष ने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया तो उन्हें पद से क्यों हटाया जाएगा? अगर जिलाध्यक्ष को बिना जुर्म के ही सजा मिलती है तो हम लोग पार्टी में नहीं रहेंगे.

Last Updated : Jul 2, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details