बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर की बांक पंचायत से बहू बनी मुखिया और सास चुनी गयी पंचायत समिति की सदस्य - etv bharat

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड (Jamalpur Block) के बांक पंचायत से सास पंचायत समिति की सदस्य चुनी गयी. वहीं, बहू मुखिया का चुनाव जीतने में सफल रही. जो कि इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सास और बहू ने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया.

बहू बनी मुखिया और सास चुनी गयी पंचायत समिति की सदस्य
बहू बनी मुखिया और सास चुनी गयी पंचायत समिति की सदस्य

By

Published : Nov 17, 2021, 11:10 PM IST

मुंगेर: जिले के जमालपुर प्रखंड (Jamalpur Block) के बांक पंचायत में सास और बहू दोनों ने पंचायत चुनाव(Panchayat Elections) में जीत हासिल कर सबको चौंका दिया. बहू डेजी देवी मुखिया और उनकी सास पूर्व प्रखंड प्रमुख मंजू देवी दोबारा पंचायत समिति पद पर निर्वाचित हुई है. डेजी कुमारी ने जिला मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी को 462 मतों से शिकस्त दी है. डेजी देवी को 2113 मत जबकि बेबी देवी को 1651 मत प्राप्त हुआ. चुनाव जीतने के बाद डेजी देवी ने कहा कि यह जनता की जीत है. वहीं, उप विजेता रही बेबी देवी ने कहा कि जनता जनार्दन का फैसला सर आंखों पर है, जनता जनार्दन का सेवा करती रहूंगी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः BJP विधायक पवन जायसवाल की बहन मुसाचक पंचायत से चुनाव हारी, दीनबंधु प्रसाद जीते

पंचायत समिति पद पर निर्वाचित हुई पूर्व प्रखंड प्रमुख सह जिला प्रमुख संघ की अध्यक्ष मंजू देवी ने 678 मतों से चंदा कुमारी को पराजित किया. मंजू देवी को जहां 1476 मत मिले वहींं, उनकी विरोधी चंदा कुमारी को 798 मत प्राप्त हुआ. बांक पंचायत में मुखिया तथा पंचायत समिति पद पर सास-बहू के निर्वाचित होने से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें रिपोर्ट

बता दें कि नवनिर्वाचित मुखिया डेजी देवी के पति जय राज गौतम और जिला मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी के पति शंभू यादव गोलीबारी कांड के मामले में फिलहाल जेल के सलाखों के अंदर हैं दोनों अपनी-अपनी पत्नियों को मुखिया का चुनाव जिताने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़. पिछले चुनाव में शंभू यादव अपनी पत्नी बेबी देवी को मुखिया पद पर न सिर्फ जिताया था बल्कि जिला मुखिया संघ का अध्यक्ष बनाने में भी सफल रहे थे. वहीं, जय राज गौतम अपनी मां मंजू देवी को पंचायत समिति पद पर जिता कर पहले तो जमालपुर प्रखंड प्रमुख बनाया था और उसके बाद जिला प्रमुख संघ का अध्यक्ष.

गौरतलब है कि जिला मुखिया संघ की अध्यक्ष बेबी देवी के चुनाव हारने के बाद सबकी निगाहें अब जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष तथा जमालपुर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर टिकी है. बांक पंचायत के पूर्व मुखिया बेवी देवी जिला मुखिया संघ अध्यक्ष की कुर्सी संभाल चुकी है. अब उनके चुनाव हारने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि जय राज गौतम की पत्नी डेजी कुमारी जिला मुखिया संघ की अध्यक्ष के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी. वहीं, जमालपुर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर मंजू देवी का दोबारा प्रखंड प्रमुख बनना लगभग तय माना जा रहा है. अब देखना होगा कि जिला मुखिया संघ का अध्यक्ष और प्रखंड प्रमुख कौन बनेगा.

चुनाव जीतने के बाद डेजी कुमारी ने कहा कि यह जीत जनता की है. जनता जनार्दन ने जिस प्रकार से उन्हें समर्थन दिया है. उसके लिए वह सदा आभारी रहेगी. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पंचायत में किया जाएगा. पंचायत में किसका दबदबा होगा इस पर डेज़ी कुमारी ने कहा कि सास का. वहीं, सास मंजू देवी ने कहा कि बहू का चलेगा राज.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: गया के नक्सल प्रभावित 3 प्रखंडों के वोटों की काउंटिंग जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


ABOUT THE AUTHOR

...view details