मुंगेर (जमालपुर): भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) मंडल कार्यालय भागलपुर के तत्वावधान में सफियाबाद में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खाद्य सुरक्षा सप्ताह (Food Security Week) मनाया गया. जिसका उद्घाटन मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार आज खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और 138 करोड़ के इस जनतंत्र को सशक्त अन्नतंत्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें- JDU MLA निरंजन मेहता बोले- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से अमेरिका भी थर्राता है'
प्रधानमंत्री के प्रयासों के फलस्वरूप वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान रिकॉर्ड खरीद हुई. देश की 80 करोड़ जनता को खाद्यान्न वितरित किया गया. अन्न योजना के अंतर्गत कुल 15 महीने के लिए प्रत्येक लाभुक को प्रतिमाह 5 किलोग्राम गेहूं या चावल बिल्कुल मुफ्त में देने के लिए आवंटित किया गया.
उन्होंने कहा कि राज्य के खाद्य रुचि के अनुसार खाद्यान का अनुपात तय किया गया. बिहार में 2 किलोग्राम गेंहू और 3 किलोग्राम चावल दिया गया. पूर्वोत्तर राज्यों में केवल 5 किलोग्राम चावल ही दिया गया. इस योजना में लगभग 80 करोड़ लाभुकों के लिए 15 महीने में 596 लाख मीट्रिक टन अनाज आवंटित हुआ. कोविड-19 के दौरान 58.81 लाख मीट्रिक टन अनाज मंगवा कर आम जनता को वितरण किया गया. जिसका लाभ 8.71 करोड़ जनता को प्राप्त हुआ.
विधायक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रालय सभी राज्यों के सहयोग से एक देश एक राशन कार्ड योजना पर तेजी से काम हो रहा है. हम एक भारत और श्रेष्ट भारत की कल्पना को साकार करने के लिए सारे राज्यों को इस मुहिम में जोड़ते हुए एक देश एक एमएसपी, एक डीबीटी और एक राशन कार्ड की तरफ तेजी से अग्रसर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रोहिणी और तेजस्वी के बाद मांझी की बहू ने राबड़ी पर बोला हमला, कहा- वाह 'जंगलराज की महारानी जी' वाह
नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप