मुंगेर: मुंगेर में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है. एसपी जेजे रेड्डी ने जानकारी देते हुए कहा है कि भेलवा दियारा और तोफिर दियारा में संचालित अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा गया इसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. ये लोग गन फैक्ट्री में हथियार बनाकर बेचने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें- Banka Crime : 'देवर ने किया प्रेम विवाह तो लड़की के भाई ने मेरे पति को मारी गोली..' दुर्गा पूजा से लौट रहा था परिवार
मुंगेर में अवैध गन फैक्ट्री का भांडाफोड़ : एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद इलाके में वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की है. छापेमारी में चार बेस मशीन एक पिस्टल, तीन अर्धनिर्मित पिस्टल, एक ड्रिल मशीन, पांच मैग्जीन एवं अन्य हथियार बनाने वाले उपकरणों के साथ सभी चारों तस्कर को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही चारों तस्कर भागने की फिराक में थे लेकिन पहले से तैनात पुलिस के जवानों ने चारों को दबोच लिया.
''छापेमारी के क्रम में मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वर्धा निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद अब्दुल सलाम, मोहम्मद अब्दुल गनी के पुत्र मोहम्मद महबूब, मोहम्मद शमी उल्लाह के पुत्र मोहम्मद कामरुद्दीन, मोहम्मद सलीम आलम के पुत्र मोहम्मद छोटू को गिरफ्तार किया गया.''- जेजे रेड्डी, एसपी, मुंगेर
4 तस्कर भी दबोचे गए: एसपी ने बताया कि छापेमारी अभियान में मुफस्सिल थानाध्यक्ष निरीक्षक दलजीत झा, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, सशस्त्र बल, जिला आसूचना इकाई टीम ने मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन व अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण सहित चार अपराधियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है. फिलहाल पुलिस दबोचे गए तस्करों से खरीद बिक्री वालों को लेकर सवाल पूछ रही है. अभी कई लोगों के पुलिस के टार्गेट में आने की उम्मीद है.