मुंगेर:बिहार के मुंगेर (Munger) जिले के लाल दरवाजा के रहने वाले बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार राय (Martyr Rajesh Kumar) मंगलवार को झारखंड के लातेहार में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. बुधवार की शाम 3 बजे उनका पार्थिव शरीर रांची से हेलीकॉप्टर के जरिए मुंगेर के हवाई अड्डे लाया गया. हवाई अड्डे पर मुंगेर डीएम नवीन कुमार, एसपी जेजे रेड्डी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी हेलीकॉप्टर से मुंगेर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-तिरंगे में लिपटकर 'लाल दरवाजा' आएगा मुंगेर का लाल, झारखंड में नक्सली हमले में हुए थे शहीद
शहीद राजेश कुमार राय की पार्थिव देह को हवाई अड्डे से खुले वाहन पर विजय चौक लाया गया. जहां मुंगेर जिले के सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग और सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुंगेर का लाल अमर रहे, शहीद राजेश अमर रहे के नारों से इलाका गुंजायमान हो गया.
मौके पर सदर विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि आज मुंगेर की धरती धन्य है कि मुंगेर के लाल देश की रक्षा करने में शहीद हो गया. विजय चौक के पास से शहीद का पार्थिव शरीर का काफिला उनके पैतृक आवास लाल दरवाजा तक आया. गुरुवार की सुबह लाल दरवाजा घाट पर शहीद राजेश राय के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.