बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक किनारे मिला विवाहिता का शव, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका - मुंगेर में रेलवे ट्रेक पर विवाहिता का शव

बिहार के मुंगेर में रेलवे ट्रेक पर विवाहिता का शव (Married woman dead body in Munger) मिला है. मृत महिला का नाम नेहा बताया जा रहा है जो लखीसराय जिले के किऊल बस्ती गोसाईं टोला की रहने वाली थी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

विवाहिता का शव
विवाहिता का शव

By

Published : Oct 6, 2022, 8:06 PM IST

मुंगेर: बिहार के जमालपुर किऊल रेलखंड (Jamalpur Kiul Railway Division) स्थित दशरथपुर रेलवे ट्रैक किनारे एक 20 वर्ष की महिला का शव मिला है. घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की सूचना पर धरहरा और जमालपुर की रेल पुलिस पहुचकर छानबीन में जुट गई है. महिला के शव से कुछ ही दूरी पर उसका आधार कार्ड और पर्स मिला है. आधार कार्ड में उसका नाम नेहा कुमारी है जो लखीसराय जिले के किऊल बस्ती गोसाईं टोला की रहने वाली थी. शव की हालत देखकर हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें-जमुई में मकान से मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस


सीमा विवाद में पड़ा है शव: सीमा विवाद के कारण युवती का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा हुआ है. शव होने की सूचना पर रेल पुलिस और धरहरा पुलिस भी पहुंची, लेकिन अपना-अपना क्षेत्र बताकर दोनों पुलिस लौट गई. रेल पुलिस के अनुसार आउटर सिग्नल के 100 मीटर के दायरे का क्षेत्र रेल थाना से जुड़ा होता है और 100 मीटर के बाद का क्षेत्र जिला पुलिस संबंधित होता है, जहां पर युवती का शव मिला है वह जगह आउटर सिग्नल से काफी दूर है.

ट्रेन से कटकर नहीं हुई है मौत: युवती का शव भले ही रेलवे ट्रैक किनारे मिला है, लेकिन उसकी मौत ट्रेन से कटने से नहीं हुई है. ट्रेन से कटकर मौत होती तो शव पर चोट के कई निशान होते, लेकिन शव पर महज एक जगह चोट का निशान है. रेल पुलिस ने भी ट्रेन से कटकर मौत की बात से इन्कार किया है.



मेला देखने पहुंची थी विवाहिता: दशरथपुर भलार के पास दुर्गा पूजा पर भव्य मेले का आयोजन होता है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नेहा मेला देखने के लिए आई थी. मेला देखने के बाद घर लौटने के क्रम में घटना को अंजाम दिया गया है. बहरहाल, इस मामले में पुलिस ही कुछ जांच के बाद कह सकती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा.


घर से निकली थी अकेले: लखीसराय के वार्ड नंबर 21 किऊल बस्ती गोसाईं टोला के रणवीर राम की इकलौती विवाहिता पुत्री नेहा कुमारी बुधवार की शाम दुर्गा पूजा का मेला घूमने अकेले अपने घर से निकली थी. काफी देर तक नेहा के घर नहीं लौटने पर घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह नेहा के पिता को जानकारी मिली कि उसका शव मुंगेर जिले में मिला है.

पिछले साल हुई थी शादी: मिली जानकारी के अनुसार रणवीर राम मजदूरी करते हैं. उनके तीन बेटे हैं और एकमात्र पुत्री नेहा थी. पिछले साल नेहा की शादी पटना जिले के मोकामा में हुई थी. शादी के बाद नेहा अबतक अपने ससुराल नहीं गई थी. विजयादशमी के दिन ही उसकी विदाई होने वाली थी. उसके पति उसे ले जाने के लिए आने वाले थे, लेकिन किसी कारण से ससुराल से कोई नहीं आया.

हत्या की जताई आशंका:जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम नेहा अपने घर मे मां को यह कहकर निकली थी कि वह मेला घूमने जा रही है, चाट खाकर लौट आएगी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. नेहा का शव मुंगेर जिला अंतर्गत दशरथपुर के पास रेलवे ट्रैक पर मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. नेहा दशरथपुर कैसे गई और क्यों गई, इस बारे में उसके माता-पिता भी कुछ नहीं जानते हैं. आशंका है कि किसी ने उसके साथ कुछ गलत काम करके उसे वहां मारकर फेंक दिया है, वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

पढ़ें-पटना DM के आदेश पर कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव, 28 मार्च को संदेहास्पद हालत में हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details