मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में इन दिनों क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है. आए दिन अपराधी हत्या और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बुधवार देर शाम को भी बैखाफ अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में एक शख्स (Man Shot Dead) को गोली मार दी. गंभीर हालत में पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मुंगेर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : लूट के दौरान हुई थी रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी की हत्या, 14 महीने बाद 4 आरोपी गिरफ्तार
घटना कोतवाली थाना के बासुदेवपुर ओपी अंतर्गत नयागांव की है. जानकारी के मुताबिक छोटी नया गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के पास अपराधियों ने 25 वर्षीय मोहम्मद शाहिद को गोली मारकर फरार हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में परिजन घायल को उठाकर सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के दौरान लखीसराय के पास उसकी मौत हो गई.