मुंगेर:बिहार के मुंगेर में लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 20 अक्टूबर को एसबीआई मेन ब्रांच के पीछे राजवाटिका ठाकुरबाड़ी के पास भागलपुर के नाथनगर निवासी फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट संजीव कुमार के साथ लूटपाट की गई थी. कोतवाली थाना की पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस लूट कांड का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. जिसकी पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेने का दावा पुलिस कर रही है.
तीन लुटेरे गिरफ्तार : पुलिस ने अपराधियों के पास से दो बाइक, 3 मोबाइल, लूट कांड में प्रयुक्त हेलमेट बरामद किया है. जिन कपड़ों में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसी कपड़े में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर निवासी विशाल सिंह, हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 7 निवासी मोहम्मद महताब और कोतवाली थानान्तर्गत बेकापुर मयूरचौक निवासी शिवम कुमार शामिल हैं.
तीनों का रहा है आपराधिक इतिहास : डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अनुसंधान के दौरान यह खुलासा हुआ कि इस लूट मामले में लाइनर की भूमिका शिवम कुमार ने निभाई थी, जो एसबीआई मेन ब्रांच का जेनरेटर संचालक है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने लूट में संलिप्तता की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. शराब और मारपीट मामले में तीनों पहले जेल जा चुके हैं.