मुंगेर: देशभर में लॉकडाउन जारी है. लेकिन जिले में लोग इसका पालन नहीं करते दिखाई दे रहे हैं. कोरोना के संक्रमण के खतरे से अनजान होकर ये लोग लॉकडाउन का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. न ही वह सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर रहे हैं. जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
मुंगेर: लॉकडाउन का खुलेआम हो रहा उल्लंघन, प्रशासन के आदेशों का लोग उड़ा रहे मजाक - मुंगेर की बड़ी खबर
पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह यहां से संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
जिले के लोग कर रहे लापरवाही
बिहार का पहला कोरोनावायरस मरीज जिसकी मौत कोरोना से हुई थी, वो मुंगेर से ही मिला था. उसके कारण मुंगेर जिले में अकेले 6 कोरोना पॉजेटिव हो गए हैं. फिर भी मुंगेर के लोग लॉक डॉन का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. लोग बाजारो में, घर के बाहर गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. खासकर सुबह और शाम में तो मुंगेर के कोतवाली चौक, पटेल चौक, राजीव गांधी चौक, गांधी चौक, दीनदयाल चौक, कारगिल चौक पर लोगों का जमावड़ा साफ साफ देखा जा सकता है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते. एक ही दुकान पर 10 से 15 लोग खड़े हो जाते हैं.
लापरवाही ने बढ़ा संक्रमण का खतरा
मुंगेर पुलिस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस की गाड़ियां देखते ही ये लोग रफूचक्कर हो जाते हैं और जैसे ही गाड़ी आगे जाती है फिर लोग घरों से निकलकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से निपटने में परेशानी हो रही है. लोग तो अपनी जान को खतरे में डालने ही हैं साथ ही दूसरों के लिए भी संंक्रमण का खतरा बढ़ा रहे हैं.
जिला प्रशासन ने जरूरी वाहनों को ही सड़कों पर चलने का निर्देश दिया है. लेकिन इस आदेश का भी खुलेआम यहां उल्लंघन देखा जा रहा है. जिसकी वजह से यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.