बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू को सुनने उमड़ा लोगों का हुजूम, बोले- बहुत दिन बाद आज 'साहब' को देखेंगे - bihar news

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंगेर के तारापुर में राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं. सभा में लालू की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पढ़िए पूरी खबर..

LALU YADAV
LALU YADAV

By

Published : Oct 27, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 12:53 PM IST

मुंगेर:बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) की जंग दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए तारापुर के गाजीपुर ईदगाह मैदान पहुंच चुके हैं. लालू को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां बांका, अलवर, भागलपुर, सीतामढ़ी, पटना,जमुई से भी लोग पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- प्रचार के लिए रवाना से पहले बोले लालू- '..सोनिया गांधी से हो गई है बात', जानें क्या है मामला

तारापुर के गाजीपुर ईदगाह मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में लगभग एक दर्जन से अधिक जिले के लोग लालू यादव को देखने और सुनने आए हैं. लालू को देखने के लिए युवक काफी उत्साहित हैं. कई युवाओं ने कहा कि पहली बार लालू यादव को देखेंगे तो कईयों ने कहा कि लगभग 41 महीने बाद लालू को देखेंगे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- लालू यादव पर नीरज का हमला, कहा- 2005 से आपको राजनीतिक औकात बता रहे हैं नीतीश कुमार

इस दौरान लालू की सभा में पहुंचे लोगों ने कहा कि लालू स्वस्थ रहें, हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वहीं समर्थकों में लालू यादव के आने से काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही गाजीपुर मैदान में समर्थकों का आना लगा हुआ है. थोड़ी देर में लालू यादव सभा में आएंगे. राजद के प्रत्याशी अरुण शाह के समर्थन में प्रचार करने लालू यादव अपने पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ आ रहे हैं.

वहीं, 28 अक्टूबर यानी गुरुवार को भी लालू यादव चुनाव प्रचार करेंगे. उस दिन वे दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में रैली को संबोधित करेंगे. जहां वे आरजेडी कैंडिडेट गणेश भारती (Ganesh Bharti) के पक्ष में सभा करेंगे और लोगों से उनके लिए वोट मांगेंगे.

"लालू प्रसाद को देखने आए हैं. बहुत लंबे समय बाद हम उन्हें देखेंगे. नवादा से आए हैं. सालों से उनके दर्शन नहीं हुए हैं. आज हमारी मनोकामना पूरी होने वाली है."- लालू के समर्थक

"लालू गरीबों के नेता हैं. जमुई से हम आए हैं. तीन साल के बाद उन्हें देखेंगे. बहुत अच्छा लग रहा है. अब और इंतजार नहीं हो रहा. जल्द से जल्द वो आएं और अपनी बात रखें. हम उन्हें सुनना चाहते हैं." - लालू के समर्थक

"पटना से आए हैं. लालू यादव को देखेंगे, सुनेंगे. साक्षात आज देखेंगे. बहुत लोग आए हैं."- लालू के समर्थक

"अरवल से हम आए हैं. लालू को देखेंगे. बहुत बार लालू को देखे हैं, लेकिन काफी समय से उन्हें नहीं देखा था, सो आज यहां आए हैं. वो हमारे शेर हैं, आज गरजेंगे. सभी में उत्साह है."- लालू के समर्थक

इससे पहले मंगलवार को पटना में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए लालू यादव ने दावा किया था कि दोनों सीटों पर आरजेडी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार की सरकार से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा, 'मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं, इसलिए मैं निरोग हो गया. इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे. बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?

Last Updated : Oct 27, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details