मुंगेर:तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur Assembly By-election) के लिए सत्ता पक्ष ने पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को तारापुर से जेडीयू प्रत्याशी राजीव सिंह (JDU Candidate Rajeev Singh) के नामांकन के दौरान एनडीए (NDA) नेताओं का जमावड़ा दिखा. वहीं, नामांकन के बाद तारापुर के ईदगाह मैदान गाजीपुर में जनसभा का आयोजन किया गया. जहां पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला. उन्होंने लोगों से आरजेडी (RJD) से सतर्क रहने की अपील की.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन में 'फ्रेंडली वॉर' शुरू.. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार
अपने संबोधन के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंच से राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि तारापुर सीट से आरजेडी ने धनबली को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जो लोगों की सेवा में नहीं, बल्कि अपना बिजनस बढ़ाने में लगा रहता है. लिहाजा ऐसे लोगों से सभी मतदाताओं को सावधान रखना है. झांसे में नहीं आना है. विकास के नाम पर एनडीए के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को भारी मतों से जिताना है.
ललन सिंह ने लालू-राबड़ी शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि 15 साल के शासनकाल में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सब खत्म था और अपराध का बोलबाला था. अपहरण उद्योग चरम पर था. जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार आई तो विकास की गाथा लिखी गई. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ. आज बिहार के किसी कोने में भी रात के 2 बजे या सुबह के 4 बजे निर्भीक होकर लोग आ-जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पति-पत्नी की सरकार में जंगलराज कायम था.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में लालू के प्रचार करने पर बोले नीतीश, 'जेल से भी तो काम करते ही रहते थे वो'
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि तारापुर उपचुनाव के लिए बिहार सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री तारापुर में कैंप करेंगे. यहां रहकर सभी मंत्री एक-एक पंचायत का जिम्मा लेकर गांव में चुनाव प्रचार करेंगे. इस दौरान अशोक चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी के अलावे तमाम नेताओं ने मंच से कहा कि मतदाता गुमराह नहीं होंगे. हम लोग 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक गांव में ही रहेंगे. गांव में मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे.
तारापुर के गाजीपुर ईदगाह मैदान में नामांकन सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, नवादा के सांसद चंदन सिंह, बांका के सांसद गिरधारी यादव, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार, मुंगेर सदर विधायक प्रणव कुमार, सुल्तानगंज के विधायक ललित कुमार मंडल, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, संजय सिंह और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन विजय कुमार सिंह सहित एनडीए के कई अन्य नेता मौजू थे.