मुंगेर:बिहार के मुंगेर के लाल जवान राहुल कुमार देश की सेवा करते हुए शहीद हो (Jawan Rahul Kumar) गए. उत्तराखंड के जोशीमठ में आपदा बचाव व राहत कार्य को ले जाने के क्रम में बर्फ का भूस्खलन होने से उसमें दब कर वो शदीद हुए है. जवान के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव संग्रामपुर में कोहराम मच गया. जिला संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय जीवन सिंह के पुत्र हैं राहुल कुमार.
ये भी पढ़ें-Khagaria News: जम्मू के राजौरी में सेना के हवलदार अंकेश कुमार शहीद, इलाज के दौरान मौत
मुंगेर के लाल देश की सेवा करते शहीद : देश के लाल राहुल कुमार सिंह शनिवार यानी 4 फरवरी की शाम उत्तराखंड में देश की सेवा करने के दौरान बर्फ के भूस्खलन में शहीद हो गए.मिली जानकारी के अनुसारशहीद जवान राहुल कुमार की शादी वर्ष 2018 में बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमाडीह में हुई थी. शहीद राहुल अपने पीछे 3 वर्षीय पुत्र और पत्नी से भरा-पूरा परिवार पीछे छोड़ गए है. राहुल के शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. इस बात की जैसे ही जानकारी राहुल के परिजनों को मिली घर मे मातम छा गया.