बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Martyred Rahul Kumar: बिहार का लाल उत्तराखंड में शहीद, मुंगेर में आएगा पार्थिव शरीर - ईटीवी भारत न्यूज

मुंगेर के लाल राहुल कुमार (Jawan Rahul Kumar Martyred In Uttarakhand) उत्तराखंड में शहीद हो गए. उत्तराखंड के जोशीमठ में आपदा बचाव व राहत कार्य को ले जाने के क्रम में भूस्खलन होने से जवान राहुल कुमार शहीद होने की खबर है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार का लाल उत्तराखंड में शहीद
बिहार का लाल उत्तराखंड में शहीद

By

Published : Feb 5, 2023, 9:37 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर के लाल जवान राहुल कुमार देश की सेवा करते हुए शहीद हो (Jawan Rahul Kumar) गए. उत्तराखंड के जोशीमठ में आपदा बचाव व राहत कार्य को ले जाने के क्रम में बर्फ का भूस्खलन होने से उसमें दब कर वो शदीद हुए है. जवान के शहीद होने की खबर सुनते ही उनके पैतृक गांव संग्रामपुर में कोहराम मच गया. जिला संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय जीवन सिंह के पुत्र हैं राहुल कुमार.

ये भी पढ़ें-Khagaria News: जम्मू के राजौरी में सेना के हवलदार अंकेश कुमार शहीद, इलाज के दौरान मौत

मुंगेर के लाल देश की सेवा करते शहीद : देश के लाल राहुल कुमार सिंह शनिवार यानी 4 फरवरी की शाम उत्तराखंड में देश की सेवा करने के दौरान बर्फ के भूस्खलन में शहीद हो गए.मिली जानकारी के अनुसारशहीद जवान राहुल कुमार की शादी वर्ष 2018 में बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमाडीह में हुई थी. शहीद राहुल अपने पीछे 3 वर्षीय पुत्र और पत्नी से भरा-पूरा परिवार पीछे छोड़ गए है. राहुल के शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. इस बात की जैसे ही जानकारी राहुल के परिजनों को मिली घर मे मातम छा गया.

गांव में पसरा मातम :मोहल्ले में यह खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक का माहौल हो गया. शहीद के घर परिजनों को सांत्वना देने लोगों का तांता शुरू हो गया. शहीद राहुल के परिजनों ने बताया कि उत्तराखंड में राहुल आर्मी के जवान के रूप में कार्यरत था. आपदा राहत कार्य के लिए जोशीमठ जाने के क्रम में बर्फ के भूस्खलन होने से दबकर शहीद हो गए. परिजनों ने बताया कि दो-चार दिनों में घर आने वालेथे. घटना के बाद कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शहीद के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी.

'मां, पत्नी और बच्चे उनके साथ ही हैं. सेक्टर के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. राहुल के पार्थिव शरीर के 6 फरवरी को अपने पैतृक गांव रामपुर आने की खबर.'- शहीद राहुल कुमार के परिजन

'दुख की बात है कि संग्रामपुर प्रखंड के रामपुर गांव निवासी राहुल कुमार सिंह आपदा राहत कार्य के दौरान बर्फ के भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. जिससे पूरा समाज आहत है, लेकिन हमें गर्व भी है. हमारा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए.' - कुणाल कुमार सिंह, सरपंच, बढोनिया पंचायत


ABOUT THE AUTHOR

...view details