बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Intermediate exam: मुंगेर में आज से शुरू हुई इंटर की परीक्षा, तीन बार जांच से गुजर रहे छात्र - इंटर परीक्षा का गाइडलाइन

मुंगेर में इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षार्थियों को इस बार तीन बार जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. कोविड-19 गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेर में इंटर की परीक्षा
मुंगेर में इंटर की परीक्षा

By

Published : Feb 1, 2022, 6:00 PM IST

मुंगेरः मुंगेर में इंटर की परीक्षा (Intermediate Exam in Munger) आज से शुरू हो गई है. यह इंटर की परीक्षा (Bihar Intermediate exam) कोरोना संक्रमण काल के दौरान हो रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों में कई व्यवस्था किए गए हैं. परीक्षा केंद्र में मेन गेट से परीक्षा हॉल तक प्रवेश के लिए तीन जांच से परीक्षार्थियों को गुजरना होगा. एडमिट कार्ड, कलम, कंपास के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रखा गया है. इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर ही केंद्र अधीक्षक या सहायक केंद्र अधीक्षक के द्वारा लगातार परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना माइक के द्वारा या फिर मौखिक दी जा रही है. जिले के बीआरएम कॉलेज सेंटर पर सहायक केंद्र अधीक्षक सतीश कुमार परीक्षार्थियों को बता रहे हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर केवल एडमिट कार्ड, कलम और कंपास ले जाने की अनुमति है.

यह भी पढ़ें- सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र

केंद्र के अंदर प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की जा रही है. एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान किया जा रहा है. अगर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड भूल गए हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कई विकल्प भी इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए जारी किया है. परीक्षार्थी अगर एडमिट कार्ड भूल गए हैं या एडमिट कार्ड गुम हो गया है, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं.

एडमिट कार्ड जांचने के बाद जब परीक्षार्थी अंदर आएंगे तो उन्हें फिक्सिंग रूम से गुजरना होगा. जानकारी देते हुए बीआरएम कॉलेज में तैनात शिक्षक प्रकाश कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों का बारीकी से यहां अंदर ले जाकर जांच किया जाता है. बच्चे अगर हॉल में चिट-पुर्जा ले जा रहे हैं, उनकी जांच यहां गहनता से की जाती है. फिक्सिंग रूम में जांचकर्ता जब आश्वस्त हो जाते हैं कि परीक्षार्थी के पास चिट-पुर्जा नहीं है, तभी वे आगे प्रवेश पाते हैं.

जांच के बाद परीक्षार्थी आगे बढ़ते हैं तो परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. परीक्षार्थियों का बॉडी टेंपरेचर इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच किया जा रहा है. इसके बाद परीक्षार्थियों के हाथों को सैनेटाइज कर आगे प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा हॉल में बैठने से पहले वहां भी वीक्षक परीक्षार्थियों को निर्देशित करते हैं कि अगर गलती से कोई अलग से सामान यहां लाए हैं, तो उसे बाहर रख दें. कोविड-19 एसओपी का पालन करने के लिए प्रत्येक बेंच पर 2 परीक्षार्थी ही बैठने की व्यवस्था की गई है. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-Bihar Inter Exam 2022: वायरल थे गणित के प्रश्नपत्र? जानें परीक्षा देकर निकली छात्राओं ने क्या कहा?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details