मुंगेरः मुंगेर में इंटर की परीक्षा (Intermediate Exam in Munger) आज से शुरू हो गई है. यह इंटर की परीक्षा (Bihar Intermediate exam) कोरोना संक्रमण काल के दौरान हो रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्रों में कई व्यवस्था किए गए हैं. परीक्षा केंद्र में मेन गेट से परीक्षा हॉल तक प्रवेश के लिए तीन जांच से परीक्षार्थियों को गुजरना होगा. एडमिट कार्ड, कलम, कंपास के अलावा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रखा गया है. इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर ही केंद्र अधीक्षक या सहायक केंद्र अधीक्षक के द्वारा लगातार परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना माइक के द्वारा या फिर मौखिक दी जा रही है. जिले के बीआरएम कॉलेज सेंटर पर सहायक केंद्र अधीक्षक सतीश कुमार परीक्षार्थियों को बता रहे हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर केवल एडमिट कार्ड, कलम और कंपास ले जाने की अनुमति है.
यह भी पढ़ें- सारणः कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटर की परीक्षा, जिले में बनाए गए 73 केंद्र
केंद्र के अंदर प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच की जा रही है. एडमिट कार्ड से चेहरे का मिलान किया जा रहा है. अगर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड भूल गए हैं, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. कई विकल्प भी इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के लिए जारी किया है. परीक्षार्थी अगर एडमिट कार्ड भूल गए हैं या एडमिट कार्ड गुम हो गया है, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं.