बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज के लिए दानव बना पति, पत्नी की गर्दन को कुल्हाड़ी से काटा - दहेज के लिए दानव बना पति

मुंगेर में घरेलू विवाद (Murder in Domestic Dispute) और दहेज को लेकर 25 वर्षीय महिला की पति ने कुल्हड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पति ने की पत्नी की हत्या
दहेज के लिए हत्या

By

Published : Nov 20, 2021, 7:43 AM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर जिले (Crime in Munger) में दहेज के लिए पति ने पत्नी की हत्या(Husband kills wife in Munger) कर दी. घटना स्थल से हत्या के साक्ष्य खून से सनी कुल्हड़ी पुलिस ने बरामद किया है. इस ममाले में मृतिका के भाई के बयान पर पति सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में भूत भी पीते हैं शराब... नहीं है विश्वास तो सुन लीजिए बाबा की बात

दरअसल जिले में इन दिनों क्राइम की घटनाएं बढ़ गयी हैं. ताजा घटना में असरगंज थाना क्षेत्र के चाफा गांव में एक महिला ममता देवी को सोयी अवस्था में उसके पति सूरज मंडल ने घर में रखे कुल्हड़ी से गर्दन पर कई बार करके हत्या कर दी. इस घटना के बाद जब आस-पास के लोगों को मामले की जानकरी हुई तो लोगों ने पति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि ममता कुमारी असरगंज प्रखंड के रहमतपुर पंचायत की रहने वाली थी और इसी पंचायत के चाफा गावं निवासी रविंद्र मंडल के पुत्र सूरज मंडल के साथ छह वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी.

ये भी पढ़ें-Nitish Kumar: 15 साल बेमिसाल.. लेकिन JDU भूल गयी 'यार'?
शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा रहा था. दहेज को लेकर पति और ससुराल वाले महिला को परेशान कर रहे थे. मृतिका के भाई ने बताया की छह माह पहले इस मामले को लेकर असरगंज थाना में आवेदन दिया था. अपनी बहन को सुसराल से अपने घर ले गया था. छठ पूजा के पूर्व ससुराल वालों ने मेरी बहन को ले जाने के लिए जिद कर रहे थे जिसके बाद मैंने अपनी बहन को पति के साथ ससुराल भेज दिया. मोबाइल के जरिये हमे सूचना मिली की हमारी बहन की हत्या उसके पति ने कर दी है.

घटना की जानकरी मिलने के बाद असरगंज थाना व तारापुर डीएसपी पंकज कुमार चाफा गांव पहुंचे जहां उन्होंने घटना स्थल से साक्ष्य बरामद किया. पति के कपड़े में लगे खून के साक्ष्य को जब्त किया. वहीं, इस मामले में डीएसपी पंकज कुमार ने बताया की दहेज को लेकर महिला की हत्या उसके पति और सुसराल वालों ने की है. इस ममाले में मृतिका के भाई के बयान पर पति सहित सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया.

हत्या में उपयोग करने वाले कुल्हाड़ी की बरामदगी की गयी है. उन्होंने कहा कि- 'फरार चल रहे अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. स्पीड ट्रायल द्वारा दोषी आरोपी को सजा दिलाई जायेगी.'

ये भी पढ़ें-अब टिकट दलालों की खैर नहीं.. पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा अभियान

ये भी पढ़ें-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बेंगलुरु रवाना, GST काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details