मुंगेर: जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के ओड़ाबगीचा अपने ससुराल आये एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Husband Killed Wife) कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: सिवान जेल में कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास, टूटी गर्दन की हड्डी
बताया जाता है कि मुंगेर के नक्सल प्रभावित प्रखंड धरहरा के बगीचा के रहने वाले मनोज यादव की बेटी शिवानी की शादी झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा के रहने वाले मनोरंजन पंजियारा के बेटे गंगा पंजियारा से 10 महीने पहले ही हुई थी. मृतका की मां ने बताया कि दामाद सरस्वती पूजा में मेरी बेटी को ले जाने के लिए गुरुवार रात को ही आया था. मेरी बेटी ने ही दरवाजा खोला, दोनों में कहासुनी भी हुई थी. हमें लगा कि कोई बड़ी बात नहीं है, फिर वो दोनों अपने कमरे में सोने चले गए.
ये भी पढ़ें: बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान
उन्होंने आगे बताया कि सुबह काफी देर तक जब उनका कमरा नहीं खुला, तब हम लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. किसी तरह अंदर झांककर देखा गया, तो दोनों मृत पड़े थे. आनन-फानन में खिड़की से अंदर जाकर दरवाजा खोला तो मेरा दामाद पंखे से झूल रहा था और मेरी बेटी बिस्तर पर मृत पड़ी थी. बेटी के गले में मफलर बंधा हुआ था और कमरे में ही दामाद ने गले में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.