मुंगेर:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर लगाम नहीं लग रहा है. पुलिस की चौकसी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी (alcohol smuggling in Bihar) हो रही हैं. हालांकि शराब कारोबारियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शराब की बरामदगी और इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी भी हो रही है.
ये भी पढ़ें: हाल-ए-मुंगेर रेलवे स्टेशन: नहीं है स्थाई TC, 5 साल में एक करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान
शराब तस्करी मामले में फरार चल रहे पैरूमण्डल टोला निवासी राकेश मंडल के घर पर होने की सूचना बरियारपुर पुलिस को मिली. पुलिस उसे गिरफ्तार करने जब दल बल के साथ उसके घर छपेमारी करने पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई. दरअसल, पुलिस को उसके घर की तलाशी में 520 बोतल झारखंड निर्मित विदेशी शराब मिली. इसमें विभिन्न ब्रांडों के शराब शामिल हैं.