बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नक्सली हमले को लेकर जमालपुर स्टेशन पर हाई अलर्ट, सुरक्षा चाक चौबंद - डॉग स्क्वायड

नक्सलियों हमले (Naxalite Attack) की आशंका को देखते हुए 15 अगस्त तक के लिए मुंगेर के जमालपुर मॉडल स्टेशन को हाई अलर्ट कर दिया गया है. जिसके बाद से ही स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की ओर से डॉग स्काउड की मदद से सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

जमालपुर स्टेश
जमालपुर स्टेश

By

Published : Aug 3, 2021, 9:52 PM IST

मुंगेर:इन दिनों पूर्वी बिहार में नक्सलियों की सक्रियता बढ़ी हुई है. नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में 29 जुलाई से राज्य में शहीद सप्ताह मना रहे हैं. खुफिया रिपोर्ट और शहीद सप्ताह को देखते हुए नक्सली हमले की आशंका (Naxalite Attack) जताई जा रही है. ऐसे में जमालपुर स्टेशन को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वहां सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हाथ में हथियार.. जेब में कानून.. खुलेआम आर्म्स प्रदर्शन का वीडियो वायरल

जमालपुर आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा डॉग स्क्वायड (Dog Squad) की मदद से स्टेशन परिसर के साथ-साथ रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जमालपुर जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के अंदर भी सघन जांच की जा रह है. यात्रियों के सामानों की भी जांच की जा रही है. बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय है.

देखें रिपोर्ट

इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा मनाए जा रहे शहीद सप्ताह और 15 अगस्त को लेकर विशेष दल बल के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसमें डॉग स्क्वायड की महत्वपूर्ण भूमिका है.

ये भी पढ़ें- बिहार के चौरा रेलवे स्टेशन पर नक्सली हमला, स्टेशन उड़ाने की दी धमकी, घंटों राेका परिचालन

सुजीत कुमार ने बताया कि ट्रेनों से लेकर स्टेशन और रेल ट्रैकों तक यह अभियान चलाया जा रहा है. तमाम संदिग्ध वस्तु की डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

आपको बताएं कि पिछले दिनों जमुई जिले में चौरा स्टेशन को नक्सलियों ने अपने कब्जे में लेकर स्टेशन मास्टर को बंधक बना लिया. वहीं, चौरा स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद कई घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा. धमकी के बाद रेलवे से लेकर पुलिस महकमे तक में हड़कंप मच गया. जिसके बाद कई स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details