मुंगेरः कोरोना महामारी के बीच जिले में ऑक्सीजन की किल्लत शुरू हो गई है. मांग के अनुसार आधे सिलेंडर ही मिल रहे हैं. ऐसे में निजी ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता अस्पतालों को मांग के अनुसार सिलेंडर दे पाने में असमर्थ हैं. पिछले दिनों ऑक्सीजन नहीं रहने से सरकारी अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हो गयी थी.
यह भी पढ़ें- कोरोना से भोजपुरी गायक अजय पांडे का निधन, कई एलबम में किया था काम
मांग के अनुसार नहीं मिल रहा ऑक्सीजन
'मेरी एजेंसी प्रतिदिन 15 सिलेंडर शहर के विभिन्न अस्पतालों को उपलब्ध कराती थी. वर्तमान समय में यह बढ़कर लगभग 200 से 300 तक पहुंच गयी है. जिससे हम इसकी आपूर्ति करने में असमर्थ हैं. मांग के अनुसार ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है. जिले की खपत अमूमन 5 टन प्रतिदिन है. हमें मात्र 3 टन ही मिल रहा है.'-ईश्वर शर्मा, प्रोपराइटर, संजीवनी ऑक्सीजन सर्विस
करनी पड़ती है कटौती
ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले ने कहा कि हम सेवायान अस्पताल सहित दो अन्य निजी अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराते हैं. भागलपुर से हम लोग प्रतिदिन 15 सिलेंडरों की मांग करते हैं. लेकिन छह से सात ही सिलेंडर मिल पाता है. ऐसे में हमने सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर में कटौती की है. भागलपुर से ही अगर कम सप्लाई होती है तो हम भी कम दे पाते हैं.