बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुलेगा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने की घोषणा - BJP MLA Pranav Kumar

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय (Medical College open in Munger) लिया गया है. यह घोषणा स्वास्थ्य मंत्री मंगवल पांडेय ने विधानसभा में की है. जिसके बाद मुंगेर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें होंगी. पढ़ें पूरी खबर

मुंगेर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज
मुंगेर में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

By

Published : Mar 24, 2022, 9:14 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुलेगा. इस फैसले का इंताजर मुंगेर की जनता काफी वर्षों से कर रही थी. गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसकी घोषणा (Health Minister Mangal Pandey announce to open Medical college) की. इस बात की जानकारी जैसे ही मुंगेर के लोगों को मिली वे काफी खुश हो गए. मुंगेर प्रमंडल में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था. इसको लेकर काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:बिहटा का ये अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

वर्षों की मांग हुई पूरी:मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार मांग रहे थे.इस संबंध में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शशि शंकर पोद्दार उर्फ मुन्ना ने कहा कि लोगों की बरसों की यह मांग पूरी हो गई. मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर विधानसभा में लगातर सवाल किए जा रहे थे.सभी के प्रयास से मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के खुलने से मेडिकल छात्र लाभांवित होंगे.

मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें होंगी: घोषणा के अनुसार प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें होंगी.सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार (BJP MLA Pranav Kumar) ने कहा कि जिस समय यह घोषणा हो रही थी मैं विधानसभा में ही मौजूद था. घोषणा के बाद स्वास्थ्य मंत्री के घर जाकर उन्हें मिठाई खिलाई. मुंगेर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा. अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:NMCH में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ मॉकड्रिल, सभी अधिकारी और कर्माचारी रहे मौजूद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details