मुंगेर:बिहार के मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुलेगा. इस फैसले का इंताजर मुंगेर की जनता काफी वर्षों से कर रही थी. गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसकी घोषणा (Health Minister Mangal Pandey announce to open Medical college) की. इस बात की जानकारी जैसे ही मुंगेर के लोगों को मिली वे काफी खुश हो गए. मुंगेर प्रमंडल में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था. इसको लेकर काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें:बिहटा का ये अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
वर्षों की मांग हुई पूरी:मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार मांग रहे थे.इस संबंध में मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य शशि शंकर पोद्दार उर्फ मुन्ना ने कहा कि लोगों की बरसों की यह मांग पूरी हो गई. मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर विधानसभा में लगातर सवाल किए जा रहे थे.सभी के प्रयास से मुंगेर में मेडिकल कॉलेज खुल रहा है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के खुलने से मेडिकल छात्र लाभांवित होंगे.