मुंगेरः हार्डकोर नक्सली भीम यादव ने बुधवार को डीआईजी मनु महाराज के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. भीम यादव पर लगभाग एक दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं. दरअसल डीआईजी की ओर से जिले में लगातार अपराधियों, हथियार तस्करों और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी मुहीम के तहत हार्डकोर नक्सली भीम यादव ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने उसके घर से नक्सल साहित्य सहित कई सामान बरामद किए हैं.
'बेरोजगारी के कारण मुख्यधारा से भटका'
डीआईजी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली भीम यादव ने बताया कि वह बेरोजगारी और भुखमरी के कारण मुख्यधारा से भटक कर नक्सली में शामिल हो गया था. लेकिन नक्सली में चैन की जिंदगी नहीं मिली. इसी कारण मुख्यधारा से जुड़ने के लिए डीआईजी के शरण में आत्मसमर्पण किया है.