बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सिंघम' की दबिश में आकर कुख्यात नकस्ली ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली भीम यादव ने बताया कि वह बेरोजगारी और भुखमरी के कारण मुख्यधारा से भटक कर नक्सली में शामिल हो गया था. लेकिन नक्सली में चैन की जिंदगी नहीं मिली. इसी कारण मुख्यधारा से जुड़ने के लिए डीआईजी के शरण में आत्मसमर्पण किया है.

भीम यादव ने किया सरेंडर

By

Published : Nov 20, 2019, 10:41 PM IST

मुंगेरः हार्डकोर नक्सली भीम यादव ने बुधवार को डीआईजी मनु महाराज के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. भीम यादव पर लगभाग एक दर्जन से अधिक नक्सल मामले दर्ज हैं. दरअसल डीआईजी की ओर से जिले में लगातार अपराधियों, हथियार तस्करों और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी मुहीम के तहत हार्डकोर नक्सली भीम यादव ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने उसके घर से नक्सल साहित्य सहित कई सामान बरामद किए हैं.

'बेरोजगारी के कारण मुख्यधारा से भटका'

डीआईजी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली भीम यादव ने बताया कि वह बेरोजगारी और भुखमरी के कारण मुख्यधारा से भटक कर नक्सली में शामिल हो गया था. लेकिन नक्सली में चैन की जिंदगी नहीं मिली. इसी कारण मुख्यधारा से जुड़ने के लिए डीआईजी के शरण में आत्मसमर्पण किया है.

सिंघम की दबिश में आकर कुख्यात नकस्ली भीम यादव ने किया सरेंडर

यह भी पढ़े- मुंगेर से हथियारों का जखीरा बरामद, मेड इन इंग्लैंड रिवॉल्वर भी शामिल

'मापदंडों के अनुसार होगी कार्रवाई'

डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि भीम यादव कुख्यात नकस्ली रहा है. इसके उपर दर्जनों नकस्ली अपराध के मामले दर्ज हैं. इसने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण किया है. इसपर सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार हर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details