बिहार

bihar

ETV Bharat / state

11 साल लिव इन में रहने के बाद प्रेमी ने शादी से किया इनकार, हैदराबाद से मुंगेर पहुंच गई प्रेमिका - प्रेमी ने शादी से किया इनकार

प्रेमिका की मानें तो वे दोनों हैदराबाद में एक निजी कंपनी में साथ-साथ काम करते थे. पिछले 11 सालों से दोनों हैदराबाद में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. कुछ दिनों पहले उत्कर्स वहां से वापस लौटकर घर आ गया, और अपनी प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया.

धरना

By

Published : Sep 22, 2019, 8:42 PM IST

मुंगेर:जिले के लल्लू पोखर इलाके से एक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. हैदराबाद से मुंगेर आई एक युवती ने अपने प्रेमी के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. दरअसल, वह अपने प्रेमी उत्कर्स से ही मिलने मुंगेर आई थी, जो कि डीएम ऑफिस में काम करने वाले विधान प्रसाद का बेटा है.

लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे प्रेमी-प्रेमिका
युवती की मानें तो वे दोनों हैदराबाद में एक निजी कंपनी में साथ-साथ काम करते थे. पिछले 11 सालों से दोनों हैदराबाद में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. कुछ दिनों पहले उत्कर्स वहां से वापस लौटकर घर आ गया, और अपनी प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया. युवती ने कहा कि जब वह अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंची, तो वह घर पर नहीं था. वहीं, प्रेमी के घरवालों ने उसे अंदर आने से भी मना कर दिया. इसी बात को लेकर प्रेमिका उसके घर के बाहर बैठकर हंगामा करने लगी.

मामले को शांत करती पुलिस

पुलिस ने मामले को शांत कराया
धीरे-धीरे प्रेमी के घर के आगे स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, और लोगों ने घर के आगे रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस युवती को प्रेमी के घर के अंदर ले गई, जहां पर मामले को शांत कराया गया. साथ ही, पुलिस ने वहां से लोगों की भीड़ को भी हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details