बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: AK-47 बरामदगी मामले में युवा RJD का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार - RJD LEADER

परवेज चांद की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली थाना में लगी समर्थकों की भीड़

गिरफ्तार के बाद परवेज चांद

By

Published : Apr 20, 2019, 8:28 AM IST

Updated : Apr 20, 2019, 8:48 AM IST

मुंगेर: पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एके-47 मामले में युवा राजद के जिलाध्यक्ष परवेज चांद को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव स्थित उसके घर से हुई.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद परवेज को सीधे कोतवाली थाना लाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद सीजीएम के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी डॉ. गौरव मंगला ने की.

एके-47 के मामले में आया परवेज का नाम
एएसपी ने बताया कि बरदह निवासी अमना खातून को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कब्रिस्तान की चाहरदीवारी के समीप खुदाई कर 2 एके-47 राईफल एवं 6 मैगजीन बरामद किया था. इस मामले के अनुसंधान के क्रम में परवेज चांद का नाम सामने आया और उसे भी इस कांड में प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया था.

गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पहुंची समर्थकों की भीड़

पुश्तैनी गांव से हुई गिरफ्तारी
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एएसपी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल ने शुक्रवार को मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर परवेज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. परवेज की गिरफ्तारी एके 47 मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड संख्या 334/18 के आलोक में की गई है.

गिरफ्तारी के बाद समर्थक पहुंचे कोतवाली
पुलिस सूत्रों की माने तो एके-47 मामले में गिरफ्तार आरोपितों ने भी अपने बयान में परवेज का नाम लिया था. इसके बाद ही परवेज पुलिस अनुसंधान के दायरे में आ गया. बाद में तत्कालीन डीआईजी जीतेंद्र मिश्र के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में भी परवेज का नाम आया था. इधर, परवेज की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद कोतवाली थाना और सदर अस्पताल में उसके समर्थकों ने जमकर उत्पात मनाया.

Last Updated : Apr 20, 2019, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details