मुंगेर:आज चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सुबह 8 बजे से मतगणना होनी है. उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि जनता ने किस पर भरोसा जताया है लेकिन उससे पहले जीत को लेकर दावों का दौर जारी है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसादने दावा किया है कि सभी राज्यों में कमल खिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी.
पांचों राज्यों में बीजेपी की जीत तय: मुंगेर में बीजेपी की जनप्रतिनिधि कार्यशाला में शामिल होने आए तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिन पांच राज्यों में अभी विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां बीजेपी और उसके सहयोगी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एमपी में दोबारा और राजस्थान में कांग्रेस को हटाकर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना, मिजोरम में भी बीजेपी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बड़े-बड़े दावे कर जनता को ठगने का काम किया है. ऐसे में वहां भी बीजेपी सरकार बनने जा रही है.
"सभी राज्यों में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश में फिर से सत्ता में आएंगे. राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस की सरकार ने काम किया है, वैसे में मतदाता ने बीजेपी को जिताने का मन बनाया है. मिजोरम में हमारे गठबंधन की दोबारा सरकार बनेगी. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है. वहीं तेलंगाना में भी हम बेहतर करेंगे"-तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक
नीतीश सरकार पर भड़के तारकिशोर:पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पिछले डेढ़-दो वर्षों से महागठबंधन की सरकार में बिहार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के चुंगल में फंसा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार विशेष पैकेज की बात राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं लेकिन आज तक कभी भी उन्होंने पीएम मोदी के साथ बैठकर बिहार के विकास के मुद्दे पर बात नहीं की. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार असल में प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन कभी भी वह ख्वाब उनका पूरा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: