मुंगेर:बिहार के मुंगेर में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. बुधवार शाम मुंगेर डीएम नवीन कुमार (Munger DM Naveen Kumar) एसपी जेजे रेड्डी ने होली और शब-ए-बारात को लेकर समाहरणालय से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे थे. फ्लैग मार्च समाहरणालय से निकलकर किला परिसर, कोतवाली चौक, इंदिरा गांधी चौक होते हुए, जमालपुर के कई इलाकों से निकला. इस मौके पर एसपी ने कहा कि होली और शब-ए-बारात पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसलिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़ें-स्कूल में होली से पहले जमकर उड़े अबीर-गुलाल, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने खेली होली
शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च: फ्लैग मार्च में डीएम, एसपी के अलावे एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, एसडीएम खुशबू गुप्ता, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष आरके सिन्हा, कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, पूरब सराय ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार, ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष विजय यादवेंदु सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान शामिल हुए.