बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, तीन लोग घायल - जमीन विवाद में हुए मारपीट में तीन घायल

मुंगेर में जमीन विवाद में दो पक्ष के बीच मारपीट हो गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

fight in land dispute
मुंगेर में जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Dec 20, 2021, 1:59 PM IST

मुंगेर:बिहार में जमीन विवाद (Land Dispute In Bihar) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर मारपीट की खबर आते रहती है. इसी कड़ी में मुंगेर जिले से जमीन विवाद में मारपीट (Fight In Land Dispute) का मामला सामने आया है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 80 स्थित बनौधा गांव के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गये.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया में जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक महिला की हुई मौत

सभी घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में लाया गया है. जहां तीनों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा गोलीबारी भी की गई है. इधर मारपीट की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की छानबीन में जुट गई है. इस मारपीट में हुए घायलों का नाम मो. शहजाद, मो. साकीव और मो. शाहिद परवेज है.

देखें वीडियो

मो. शाहिद परवेज ने बताया कि वे लोगों का पुश्तैनी जमीन एनएच 80 बनौदा के पास है. वहीं अपने जमीन पर झोपड़ी लगाकर होटल खोले हैं. वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद पप्पू उनके जमीन पर दावा कर रहा है. जिसको लेकर सुबह कुछ लोगों के साथ वह हथियार लेकर होटल के पास पहुंचा और कहा कि ये उनकी जमीन है, इसे खाली कर दो.

पीड़ितों ने बताया कि वे लोगों ने उसका विरोध किया. जिसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी. वहीं मारपीट के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी. घायलों ने बताया कि उनलोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने लोहे के रॉड और पिस्टल के बट से मारा है. पीड़ितों के मुताबिक पप्पू पर कई मामले दर्ज हैं. जिसमें हथियार तस्करी और AK47 आदि मामले शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: खगड़िया में जमीन पर दावेदारी को लेकर खूब चले लाठी डंडे

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details