मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Flood in Munger) जिले में एक बार फिर लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है. गंगा का जलस्तर (Ganga Water Level) अचानक बढ़ने लगा है. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 73 सेंटीमीटर ऊपर है. जब 2 अगस्त से 24 अगस्त तक बाढ़ की विभीषिका झेल चुके लोगों को थोड़ी राहत हुई थी कि अब गंगा का जलस्तर घटने लगा है. लोग अपने घरों को लौटने लगे थे लेकिन अचानक 29 अगस्त से गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें:UP चुनाव पर ललन सिंह का बड़ा बयान, 'गठबंधन नहीं हुआ तो भी जरूर लड़ेंगे'
अब तो हालत यह हो गई कि गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सोमवार को जहां खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई. मंगलवार को 38.60 तक पहुंच गई. गंगा का जलस्तर 1 सेंटीमीटर प्रति घण्टा बढ़ रहा है. अगर यही हालात रहे तो आने वाले 2 से 3 दिनों के अंदर गंगा खतरे के निशान को पार कर जाएगी. फिलहाल गंगा खतरे के निशान से 73 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.
लगातार गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर जाने से दियारा इलाके में फिर से पानी आने से परेशानी बढ़ गयी है. दियारा के किसानों को उम्मीद थी कि जिस तरह गंगा का पानी घट रहा है उससे सितम्बर तक खेतों से पानी निकल जायेगा. किसान भदई फसल की बुआई कर सकेंगे. लेकिन गंगा का जलस्तर जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे लग लग रहा है कि बुआई नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: तीसरी लहर रोकने के लिए मुंगेर प्रशासन ने खींची लक्ष्मण रेखा, इन बिंदुओं पर हो रहा काम