मुंगेर:2021 के शुरुआती महीनों में खाद्य तेलों की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई थी. सरसों तेल 200 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था. रिफाइंड तेल भी 190 रुपये प्रति लीटर बाजार में बिक रहा था. वहीं जुलाई में कीमतें थोड़ी कम होने से आम आदमी ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अगस्त से सितंबर के दरम्यान खाद्य तेलों की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है. सरसों तेल (Mustard Oil Price In Munger) 190 रुपये प्रति लीटर तो वहीं रिफाइंड (Refined Oil Price In Munger) 180 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी
पर्व त्योहार का मौसम शुरू हो गया है. इस महीने जहां गणेश चतुर्थी, विश्वकर्मा पूजा की समाप्ति हुई वहीं आने वाले महीने में दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं. ऐसे में लोग एक बार फिर से खाद्य तेलों की कीमतों में और इजाफा होने के अनुमान से परेशान हैं. इधर, छोटे दुकानदार भी महंगाई से त्रस्त हैं. सभी खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं. बढ़ती कीमतों के कारण लोग इसका इस्तेमाल भी बहुत सोच समझकर कर रहे हैं.
इस संबंध में किराना पट्टी में सरसों तेल के थोक विक्रेता मोहन लाल पंसारी ने कहा कि पिछले 40 दिनों से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. जहां पहले 15 लीटर का डिब्बा 22 सौ में मिल जाता था, अब 3000 तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार को लेकर अभी और कीमतें बढ़ेंगी.
"बड़े कारोबारी भारी मात्रा में तेल को जमा कर लेते हैं. उन्हें गोदाम में इकट्ठा कर लेते हैं और रेट बढ़ने के बाद बाजार में उतारते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में ऐसा कोई कारण नहीं है जिसके कारण तेल की कीमतें बढ़ाई जाए."- सुंदरलाल पटवा, खुदरा व्यापारी
सरसों की कीमत बाजार में नहीं बढ़ी है. उत्पादन भी औसत से अधिक हुआ है. ऐसे में सरसों तेल की कीमतें दोबारा बढ़ना किसी के गले से नीचे नहीं उतर रहा. किराना पट्टी के खुदरा व्यवसाई शंभू लाल पटवा ने कहा कि खाद्य तेल की कीमतें जमाखोरी के कारण भी बढ़ रही है.