बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोझी घाट पर DM-SP-MLA और मेयर ने की सफाई, बोले- गंगा को रखें स्वच्छ - Ganga cleaning in Munger

नमामि गंगे स्वच्छता अभियान के तहत मुंगेर के सोझी घाट की साफ-सफाई कर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की.

साफ-सफाई
साफ-सफाई

By

Published : Sep 11, 2021, 8:03 AM IST

मुंगेर:नमामि गंगे स्वच्छता अभियान(Cleanliness campaign) के तहत सोझी घाट (Sojhi Ghat) पर साफ-सफाई की गयी. मौके पर जिले के सदर विधायक, मेयर, डीएम और एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने झाड़ू लगाकर जागरूक किया और वृक्षारोपड़ किया. इस दौरान जिलापदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि यह गंगा नदी (River Ganga) ही हैं, जो मुंगेर वासियों को पानी उपलब्ध कराती हैं. इसलिए हमें इनकी सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चलता है भिखारियों का अपना बैंक, ब्याज और जरूरत पड़ने पर मिलता है लोन

बता दें कि गंगा को साफ करने के लिए सरकार नमामि गंगे योजना चला रही है. जिले के लोगों के स्वच्छता का संदेश देने और जागरूक करने के लिए जिला अधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी, सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार और मेयर समेत सभी पदाधिकारियों ने सोझी घाट पर झाड़ू लगाया और वृक्षारोपड़ कर गंगा को स्वच्छ रखने व पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया.

ये भी पढ़ें- शिक्षक की अनोखी पहल, माइकिंग के जरिए स्कूल आने के लिए बच्चों को किया जागरुक

इस दौरान डीएम नवीन कुमार ने कहा कि गंगा नदी मुंगेर वासियों को पानी उपलब्ध कराती हैं. लोग यहां स्न्नान- ध्यान करके दैनिक कार्य की शुरुआत यहीं से करते हैं. भारत सरकार द्वारा जो गंगा स्वच्छता की मुहिम छेड़ी गयी है. उसे हम लोग यहां चला रहे हैं. इस अभियान के माध्यम से सभी को जागरूक करने के कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से गंगा में किसी प्रकार का कूड़ा और कचरा नहीं डालने की अपील की और गंगा को साफ रखने में सबको सहभागिता बनाये रखने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details