बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर मुंगेर DM ने की हाईलेवल मीटिंग, लोगों से की ये अपील

देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर मुंगेर में डीएम ने हाई लेवल बैठक बुलाई है. मीटिंग के दौरान डीएम ने कहा कि जहां तक संभव हो भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, मार्केट आदि जगह जाने से परहेज करें.

डीएम मीटिंग
डीएम मीटिंग

By

Published : Mar 13, 2020, 5:52 PM IST

मुंगेर: कोरोना वायरस का खतरा पूरे भारत पर मंडरा रहा है. बढ़ते संक्रमण को लेकर मुंगेर में डीएम राजेश मीणा ने हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें सर्जन, डीटीओ, आईसीडीएस के प्रभारी समेत कई अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

भीड़-भाड़ वाले इलाकों से रहें दूर- डीएम
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि मुंगेर में एक कोरोना के संभावित मरीज को ऑब्जर्वेशन के लिए कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. 14 दिनों के बाद इन्हें घर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि इनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि जहां तक संभव हो भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल मार्केट आदि जगह जाने से परहेज करें.

डीएम राजेश मीणा

कोरोना पर अलर्ट विभाग
बैठक के दौरान राजेश मीणा ने कहा कि सदर अस्पताल में 6 बेड का एक कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसमें 550 पीपीडी, एन 95 मास्क सहित कई अन्य सामान रखे गए हैं. डीएम ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टरों की ओर से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज का इलाज किया जाएगा. इसके लिए रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के कारण पैनिक न हों और अफवाह से दूर रहें.

मुंगेर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीएम ने दी सलाह
बता दें कि कोरोना वायरस मनुष्य से मनुष्यों के बीच फैलता है. इसके कारण सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द, सर्दी-बुखार की शिकायत होती है. डीएम राजेश मीणा ने कहा कि ऐसे लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले. डीएम ने कहा कि मुंगेर में कोरोना वायरस के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. सभी विभाग अपने अपने स्तर से हैंडव्हील, पंपलेट, फ्लेक्स बोर्ड लगाकर लोगों को इससे जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details