बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः DM ने जारी की एडवाइजरी, 'जरूरी नहीं हो तो घर से नहीं निकलें'

जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. चण्डिका स्थान में श्रद्धालुओं पर पूजा पाठ के लिए पाबंदी लगाकर प्रवेश बन्द कर दिया गया है.

munger
डीएम राजेश मीणा

By

Published : Mar 19, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 1:48 PM IST

मुंगेरःकोरोना वायरस को लेकर मुंगेर प्रशासन रेड अलर्ट पर है. कल भी मंडल कारा में बंद एक कैदी में संदिग्ध कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. कोरोना से संदिग्ध कैदी को भागलपुर मायागंज अस्पताल भेजा जा रहा है. मुंगेर प्रशासन ने कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए कई एहतियातन कदम उठाए हैं.

छह लोगों पर जिला स्वास्थ्य प्रशासन की नजर
ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में मुंगेर डीएम राजेश मीणा ने कहा कि उन्होंने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. अगर बहुत जरूरी ना हो तो घर से नहीं निकले. भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं, यात्रा नहीं करें. सभी सरकारी निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. चण्डिका स्थान में श्रद्धालुओं पर पूजा पाठ के लिए पाबंदी लगाकर प्रवेश बन्द कर दिया गया है. मुंगेर के योग आश्रम में आए हुए विदेशियों पर भी नजर रखी जा रही है. जिले में अभी छह लोगों पर जिला स्वास्थ्य प्रशासन नजर बनाए हुए हैं.

बातचीत करते मुंगेर डीएम राजेश मीणा

गांव में आने वालों पर रखी जा रही नजर
डीएम राजेश मीणा ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे सभी कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर बनाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल पदाधिकारी तथा थाना स्तर पर निर्देश दिया गया है. किसी गांव में अगर विदेश से या फिर दूसरे प्रदेश से कोई आता है तो उसकी स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है. इसलिए लोग बचाव के तरीके को अपनाएं.

ये भी पढ़ेंःबिहार में अबतक 354 संदिग्ध मरीजों की हुई पहचान, 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

डीएम ने की लोगों से अपील
कोरोना वायरस के लगभग 6 मरीज पर जिला प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है. कल ही मुंगेर मंडल कारा में बंद एक कैदी में संदिग्ध कोरोना वायरस के लक्षण की बात सामने आई है. कैदी को जांच के लिए भागलपुर मायागंज रेफर किया गया है. कोरोनावायरस का फैलाव रोकने के लिए इसका संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन दिया है उसका सभी लोग अनुपालन करें. ।50 से अधिक की संख्या में कहीं सभा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ट्रैवलिंग करने के दौरान सभी वाहन चालकों को सैनिटाइजर से यात्रियों को हाथ धुलवाने का निर्देश दिया गया है. सभी सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल में करोना वायरस के संक्रमण बचने के लिए गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details