बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: DM ने किया कोरोना डेडिकेटेड आईसीयू हेल्थ सेंटर का उद्घाटन - dm rajesh meena

डीएम राजेश मीणा ने मुंगेर के पूरबसराय जीएनएम स्कूल परिसर में 50 बेड वाले कोरोना डेडिकेडड आईसीयू केयर हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. साथ ही मौके पर सिविल सर्जन को सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया.

dm
dm

By

Published : Jul 29, 2020, 10:51 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से उपचार में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरबसराय और तारापुर में 50-50 बेड का कोरोना डेडिकेटेड आईसीयू हेल्थ सेंटर बनाया है. बुधवार को पूरबसराय में बना आईसीयू का उद्घाटन डीएम राजेश मीणा ने किया.

इस दौरान डीएम ने कहा कि यहां हल्के लक्षण वाले जैसे सर्दी, खांसी और सांस लेने में कठिनाई वाले कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां मरीजों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.

CCTV लगाने का दिया आदेश
बता दें कि डीएम ने मौके पर सिविल सर्जन को सीसीटीवी लगाने निर्देश दिया. जिससे कि मरीज की मॉनिटरिंग 24 घंटे हो सके. चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों की 24 घंटे सातों दिन पालीवार प्रतिनियुक्ति करने के साथ उनकी सूचना पर मोबाइल नंबर और नाम भी प्रदर्शित रहेगा. साथ ही डेडीकेटेड एंबुलेंस हमेशा यहां तैनात रहेगा. इसके अलावा डीएम ने शौचालय, मरीजों को दी जाने वाली आवश्यक सामग्री की दवाई और पीपीई किट का भी निरीक्षण किया.

डीएम ने दी जानकारी
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि बड़े स्क्रीन पर सीसीटीवी एक फोटोस देने की व्यवस्था रिसेप्शन काउंटर पर भी रहेगी. बता दें कि इस मौके पर एडीएम विद्यानंद सिंह, डीडीसी संजय कुमार, सीएस पुरषोत्तम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details